अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) दुनिया भर में पांच दिन पहले रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. दर्शकों को पुष्पा 2 काफी पसंद आ रही है. वहीं, कमाई के मामले में भी पुष्पा 2 ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. फिल्म ने पांच दिनों में दुनिया भर में 800 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई कर ली है. तो चलिए एक नजर डालते हैं पुष्पा 2 ने भारत में अभी तक कितना कलेक्शन किया है.
सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 ने सोमवार को भी शानदार कलेक्शन किया है. दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रश्मिका मंदाना और अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म ने सभी भाषाओं में रिकॉर्ड तोड़ा है और 64.1 करोड़ की कमाई की है. जिससे फिल्म ने अभी तक भारत में पांच दिनों में 593.1 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. पुष्पा 2 इस तरह से भारतीय सिनेमा में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई है.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Review: पुष्पा राज बन अल्लू अर्जुन ने स्क्रीन पर फिर मचाया धमाल, रश्मिका और फहद भी चमके
फिल्म ने हिंदी में किया सबसे ज्यादा कलेक्शन
बता दें कि पुष्पा 2 ने पहले दिन हिंदी में 65-67 करोड़ रुपये की शानदार ओपनिंग के साथ शुरुआत की थी. वहीं, शाहरुख खान की फिल्म जवान ने हिंदी भाषा में 65.5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिससे देखा जाए तो पुष्पा 2 ने जवान को पीछे छोड़ दिया है और सबसे ज्यादा हिंदी भाषा में कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. अल्लू अर्जुन की इस मेगा बजट फिल्म ने रविवार को 162 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. जिससे यह एक ही दिन में 150 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई करने वाली दूसरी फिल्म बन गई हैं.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Collection Day 4: सिर्फ चार दिनों में 800 करोड़ के पार हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म, बना डाला रिकॉर्ड
मंगलवार को 600 करोड़ के पार होगी फिल्म
वहीं, सोमवार का दिन पुष्पा 2 के लिए शानदार साबित हुआ है. पुष्पा 2 से मंगलवार को 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने की पूरी उम्मीद है. इन आंकड़ों से ये साफ जाहिर है कि अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 प्रभास की बाहुबली को पछाड़ देगी.
पुष्पा द राइज की है सीक्वल
बता दें कि साल 2021 में रिलीज हुई पुष्पा द राइज की सीक्वल है पुष्पा 2 द रूल. पुष्पा द राइज भी बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी. इस फिल्म ने 326.6 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 Box Office: पांचवे दिन भी कायम है पुष्पा राज का जादू, पहले मंडे कर डाला धमाकेदार कलेक्शन