5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की एक्शन ड्रामा ने चार दिनों में सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. वहीं, इस एक्शन ड्रामा को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर 800 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. तो चलिए एक नजर डालते हैं कि पुष्पा 2 ने इन दिनों में कितनी कमाई की है.
सुकुमार के निर्देशन में बनी फिल्म पुष्पा 2 ने जबरदस्त कलेक्शन के साथ बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत की और फिल्म ने भारत में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 165.25 करोड़ की कमाई की. दूसरी दिन फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट देखी गई. हालांकि तीसरे दिन इसकी कमाई में फिर से उछाल आया, जिससे इसका कलेक्शन कुल 268.7 करोड़ हो गया. इंडस्ट्री ट्रैकर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को यानी कि रिलीज के चौथे दिन फिल्म की कमाई में 18 प्रतिशत बढ़ोतरी हुई और इसने 141 करोड़ का कलेक्शन किया. इसका कुल घरेलू कलेक्शन अब 529 करोड़ हो गया है. फिल्म ने इसके साथ ही इतिहास रच दिया है. पुष्पा ने वर्ल्ड वाइड बॉक्स ऑफिस पर सबसे तेजी से 800 करोड़ की कमाई कर ली है, जिससे यह भारत की सबसे तेजी से 800 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Box office: हर जगह बस छाया है पुष्पा ही पुष्पा, 3 दिन में की तूफानी कमाई
चौथे दिन पुष्पा ने किया इतना कलेक्शन
बता दें कि पुष्पा ने अपने चौथे दिन तेलुगु भाषा में 44 करोड़, तमिल में 9.5 करोड़, कन्नड़ में 1.1 करोड़ रुपये और मलयालम में 1.9 करोड़ का कलेक्शन किया है. वहीं, हिंदी में फिल्म ने 85 करोड़ का कलेक्शन किया है. दिलचस्प बात ये है कि पुष्पा 2 हिंदी वर्जन में ज्यादा अच्छा परफॉर्म कर रही है. वर्ल्ड वाइड कलेक्शन में पुष्पा 2 द रूल आने वाले दिनों में 1000 करोड़ रुपये का आंकड़ा आराम से पार कर लेगी.
फिल्म में नजर आए ये कलाकार
पुष्पा 2 में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना और फहद फासिल अहम रोल में नजर आए हैं. यह फिल्म 2017 की पुष्पा द राइज की सीक्वल है. जो कि उस दौरान भी जबरदस्त हिट रही थी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 Collection Day 4: सिर्फ चार दिनों में 800 करोड़ के पार हुई अल्लू अर्जुन की फिल्म, बना डाला रिकॉर्ड