अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. फिल्म की दीवानगी लोगों के बीच देखने को मिल रही है. वहीं, फिल्म के कलेक्शन को लेकर बात करें, तो कहा जा रहा है कि पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर अपने पहले दिन शानदार शुरुआत की है और यह कलेक्शन भी अच्छा कर रही है. तो चलिए जानते हैं कि फिल्म ओपनिंग डे पर कितना कलेक्शन कर सकती है.
बॉक्स ऑफिस रिपोर्टिंग प्लेटफॉर्म सैकनिल्क के मुताबिक पुष्पा 2 ने सुबह 8 बजे तक बॉक्स ऑफिस पर 21.04 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. रिपोर्ट्स में कहा गया है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन दुनिया भर में 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. जानकारी के मुताबिक पुष्पा 2 की एडवांस बुकिंग कुछ दिन पहले अमेरिका में शुरू हुई थी और इसे फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है. इसने एडवांस बुकिंग में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसलिए ज्यादा संभावना है कि अल्लू अर्जुन की फिल्म दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है. जिससे यह भारतीय सिनेमा की इस आंकड़े तक पहुंचने वाली पहली फिल्म बन जाएगी.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 के प्रीमियर में भगदड़ से हुआ हादसा, एक महिला की मौत
एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 ने किया इतना कलेक्शन
कथित तौर से पुष्पा 2 द रूल ने एडवांस बुकिंग में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. जिससे एडवांस बुकिंग में यह आंकड़ा पार करने वाली दूसरी भारतीय फिल्म बन गई है. वहीं, पहले स्थान पर प्रभास स्टारर कल्कि 2898 एडी है.
यह भी पढ़ें- Pushpa के लिए Allu Arjun नहीं, ये सुपरस्टार था मेकर्स की पहली पसंद
फिल्म ने तोड़ा रिकॉर्ड
आशीष सक्सेना, सीओओ - सिनेमाज, बुकमायशो ने कहा, "सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए, पुष्पा 2: द रूल, कल्कि 2898 ईस्वी, बाहुबली 2: द कन्क्लूजन, के.जी.एफ.: चैप्टर 2 और कल्कि 2898 एडी को पार करते हुए, बुकमायशो पर 1 मिलियन टिकट बेचने वाली सबसे तेज फिल्म बन गई है." देश भर में बुकमायशो पर फैंस अपने टिकट बुक कराने के लिए दौड़ पड़े, जिनमें हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, दिल्ली-एनसीआर और पुणे सबसे आगे है.
पुष्पा 2 में नजर आए ये कलाकार
सुकुमार द्वारा निर्देशित पुष्पा 2: द रूल में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, फहद फासिल, जगपति बाबू, धनंजय, राव रमेश, सुनील और अनसूया भारद्वाज अहम भूमिका में है. यह 2021 की फिल्म पुष्पा: द राइज का सीक्वल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 Box Office Prediction: Allu Arjun की फिल्म तोड़ेगी कई रिकॉर्ड्स, रिलीज के कुछ घंटों में की इतनी कमाई