अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहद फासिल (Fahadh Faasil) भी अहम भूमिका में नजर आए हैं. पुष्पा 2 को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है. वहीं, फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कलेक्शन किया है और कई बड़ी फिल्मों के रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. तो चलिए जानते हैं पुष्पा 2 के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के बारे में.
सुकुमार के निर्देशन में बनी पुष्पा 2 ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक कुल 165.1 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म ने प्री रिलीज से पहले यानी कि देर रात बुधवार को 10 करोड़ का कलेक्शन किया था. इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 175.1 करोड़ हो गया है. पुष्पा 2 ने हिंदी में 67 करोड़ रुपये, तेलुगु में 95.1 करोड़, तमिल में 7 करोड़, कन्नड़ में 1 करोड़ और मलयालम में 5 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. वहीं, रिलीज के पहले वीकेंड पर उम्मीद की जा रही है कि पुष्पा 2, 500 करोड़ का कलेक्शन कर लेगी.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 स्टार Allu Arjun को आरोपी बनाएगी Hyderabad Police, जानें किस केस में होगी कार्रवाई
पुष्पा 2 ने तोड़ा इन फिल्मों का रिकॉर्ड
आपको बता दें कि पुष्पा 2 ने प्रभास स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी के कलेक्शन का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. कल्कि 2898 एडी ने पहले दिन 95.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं केजीएफ 2 ने 116 करोड़ की कमाई की थी और शाहरुख खान की फिल्म ने ओपनिंग डे पर 75 करोड़ कमाए थे. इसके अलावा पठान ने 57 करोड़ और रणबीर कपूर की एनिमल ने 63.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. इन सभी को पछाड़ते हुए पुष्पा 2 ने पहले दिन 175 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 Review: पुष्पा राज बन अल्लू अर्जुन ने स्क्रीन पर फिर मचाया धमाल, रश्मिका और फहद भी चमके
पुष्पा 2 है पुष्पा द राइज की सीक्वल
पुष्पा 2 साल 2021 की फिल्म पुष्पा द राइज की सीक्वल है. इस फिल्म ने दर्शकों को खासा इंप्रेस किया था. फिल्म में अल्लू अर्जुन यानी कि पुष्पा राज लाल चंदन की लकड़ियों की तस्करी करते हैं. रश्मिका फिल्म में पुष्पा राज की पत्नी श्रीवल्ली की भूमिका में नजर आई हैं और फहद फासिल एक पुलिस ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 Collection: पुष्पा 2 ने तोड़ा ‘जवान’, ‘कल्कि’ का रिकॉर्ड, अल्लू अर्जुन की फिल्म बनी अब तक की सबसे बड़ी ओपनर