अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) स्टारर फिल्म पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म रिलीज को एक महीने हो गए हैं और इसने रिलीज के बाद से ही लगातार बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले हैं. पुष्पा 2 अब बाहुबली 2 (Baahubali 2) से आगे निकल गई है. यह भारत में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसके अलावा यह दुनिया भर में दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी भी बन गई है.
भारत में इसके कलेक्शन की बात करें तो पुष्पा 2 ने सकल कमाई 1418 करोड़ कर ली है और बाहुबली 2 की घरेलू सकल कमाई 1416 करोड़ रुपये है, जो कि पुष्पा 2 से कम है. भारत में नेट कलेक्शन के मामले में अल्लू अर्जुन स्टारर ने 1206 करोड़ रुपये कमाए है. वर्ल्ड लेवल को लेकर नजर डालें तो फिल्म ने 1831 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, जो कि आमिर खान की दंगल के बाद यह दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई है.
यह भी पढ़ें- नहीं थम रहा Pushpa 2 का तूफान, हिंदी में 800 करोड़ के पार हुई फिल्म, जानें अब तक का कलेक्शन
प्रोडक्शन हाउस ने शेयर किया अपडेट
प्रोडक्शन हाउस माइथ्री मूवी मेकर्स ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा, '' पुष्पा 2 द रूल अब भारतीय सिनेमा इंडस्ट्री में हिट फिल्म है, जो भारत में किसी भी फिल्म के लिए अब तक का सबसे ज्यादा कलेक्शन है. वाइल्डफायर ब्लॉकबस्टर ने 32 दिनों में दुनिया भर में 1831 करोड़ की कमाई पार कर ली है.
2019 में रिलीज हुई थी पुष्पा द राइज
सुकुमार की लिखित और निर्देशित पुष्पा 2 द रूल, पुष्पा द राइज की सीक्वल है. पहले पार्ट ने दुनिया भर में 350 करोड़ का कलेक्शन किया था और 2019 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई थी. दूसरे भाग के बाद पुष्पा 3 द रैम्पेज आएगी.
यह भी पढ़ें- Allu Arjun की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, Pushpa 2 स्टार पर दर्ज हुआ एक और मामला, जानें वजह
कई फिल्मों की रिलीज के बाद भी पुष्पा 2 बनाए रिकॉर्ड्स
आपको बता दें कि पुष्पा 2 के बाद सिनेमाघरों में कई फिल्में रिलीज हुई थीं. जिसमें से बेबी जॉन, अंग्रेजी में मुफासा द लायन किंग, कन्नड़ में किच्चा सुदीप की मैक्स, मोहनलाल की बैरोज और मलयालम में उन्नी मुकुंदन स्टारर मार्को शामिल है. इन फिल्मों के बाद भी पुष्पा 2 सबसे ज्यादा कमाई करने में और कई रिकॉर्ड्स तोड़ने में कामयाब रही है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म ने तोड़ा बाहुबली 2 का ये रिकॉर्ड, बनी भारत की सबसे ज्यादा कमाई वाली मूवी