अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म 'पुष्पा 2' (Pushpa 2) का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये 5 दिसंबर को सिनेमाघरों को दस्तक देने के लिए तैयार है. इसकी एडवांस बुकिंग (Pushpa 2 advance booking) शुरू हो चुकी है और रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है. ऐसे में उम्मीद है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाल मचाते हुए कई रिकॉर्ड्स तोड़ सकती है. वहीं फिल्म के टिकट (Pushpa 2 ticket price) का दाम भी सामने आया है जो हैरान करने वाला है.

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा 2: द रूल सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म के स्टार प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं. वहीं इसकी प्री-बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. एडवांस बुकिंग शुरू होने के साथ लोगों ने हैदराबाद, मुंबई, बेंगलुरु, नई दिल्ली और चेन्नई में पहले दिन, पहले शो के टिकट बुक कर लिए हैं. हालांकि फैंस टिकट की कीमतों से परेशान हो गए हैं.  कहीं तो लोगों को एक टिकट 3000 रुपये में भी मिल रहे हैं.

यहां तक कि बैंगलूरू में सुबह 4 बजे के टिकट के दाम 800 से 1000 रुपये है. एक यूजर ने स्क्रीनशॉट शेयर किया है. 

ये भी पढ़ें: Pushpa 2 Advance Booking: तूफान नहीं, तबाही बनकर आ रहा है पुष्पा राज, चंद घंटों में बिके हजारों टिकट

बता दें कि फिल्म के निर्माता रवि शंकर ने बताया था कि पुष्पा 2 को दुनियाभर में 12,000 से ज्यादा स्क्रीन पर रिलीज किया जाएगा, जो किसी भारतीय फिल्म के लिए सबसे बड़ी रिलीज होगी. फिल्म को आईमैक्स में भी रिलीज किया जाएगा और निर्माताओं ने पुष्टि की है कि ये किसी भारतीय फिल्म के लिए आईमैक्स में सबसे बड़ी रिलीज होगी.

वहीं Sacnilk की मानें तो पहले दिन के लिए फिल्म के 3,72,348 टिकट बिक चुके हैं. इस कारण फिल्म ने 11.37 करोड़ की कमाई अभी से कर ली है. ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म धमाकेदार ओपनिंग करने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

ये भी पढ़ें: Allu Arjun नहीं करेंगे हिंदी फिल्में, 'Pushpa Raj' ने बताई वजह

फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना के अलावा फहद फासिल, श्रीलीला और प्रकाश राज अहम रोल में हैं. इसका निर्देशन सुकुमार ने किया है. टी सीरीज ने इसका म्यूजिक दिया है. फिल्म के ट्रेलर और गानों ने पहले ही तहलका मचा रखा है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Pushpa 2 Allu Arjun Rashmika Mandanna movie tickets prices selling 3000 rupees advance booking
Short Title
Pushpa 2 की जोर-शोर से चल रही एडवांस बुकिंग
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pushpa 2
Caption

Pushpa 2

Date updated
Date published
Home Title

Pushpa 2 की जोर-शोर से चल रही एडवांस बुकिंग, सबसे महंगे टिकट की कीमत जान लगेगा झटका

Word Count
466
Author Type
Author