अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरस्टार कहे जाते हैं. वे अपने शानदार अभिनय के लिए हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. हालांकि शनिवार को टॉलीवुड सुपरस्टार के खिलाफ एक मामला दर्ज हुआ है. दरअसल, अल्लू अर्जुन शनिवार को आंध्र प्रदेश के नंद्याल पहुंचे थे, जहां वह अपने दोस्त और वाईएसआरसीपी विधायक सिल्पा रवि के घर गए थे और इस बीच वहां पर फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए घर के बाहर भारी संख्या में जाम हो गए. जिसके कारण पुलिस ने एक्टर और उनके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है. 

बता दें कि सिल्पा रवि के नंद्याल से दोबारा नामांकन की भी मांग हो रही है, क्योंकि राज्य में 13 मई को आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है. वहीं, पुष्पा फेम एक्टर अल्लू अर्जुन ने निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी के बिना अनुमति के विधायक के घर का दौरा किया. इसलिए शनिवार को उनके और वाईएसआरसीपी कैंडीडेट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.


ये भी पढ़ें- Allu Arjun को इन 10 फिल्मों ने बनाया सुपरस्टार, जानें OTT पर कहां मिलेंगी


दोस्त के घर पत्नी के साथ पहुंचे थे अल्लू

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन अपना समर्थन दिखाने के लिए अल्लू अर्जुन विधायक के घर पहुंचे थे. उनके आने के बारे में पता चलने पर वहां पर बड़ी संख्या में एक्टर के फैन उनकी एक झलक पाने के लिए घर के बाहर जमा हो गए. एक्टर अपनी पत्नी स्नेहा रेड्डी, सिल्पा रवि और विधायक के परिवार के सदस्यों के साथ बालकनी में दिखाई दिए थे और वहां मौजूद भीड़ की ओर हाथ हिलाते हुए फैंस से मुलाकात की थी. इस दौरान अल्लू के सभी फैंस लगातार पुष्पा, पुष्पा के नारे लगा रहे थे. सिल्पा रवि, जिनका असली नाम सिंगारेड्डी रविंचद्र किशोर रेड्डी है, 13 मई के चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के उम्मीदवार के रूप में फिर से चुनाव लड़ने जा रहे हैं. 

अल्लू के खिलाफ मामला दर्ज

लोकल टू टाउन पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता की धारा 188(लोक सेवक द्वारा विधिवत आदेश की अवत्रा) के तहत मामला दर्ज किया गया है. चुनाव संहिता की धारा 144 और एपी पुलिस अधिनियम की धारा 31 लागू थी, इसलिए एक्टर और विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.


ये भी पढ़ें- दिल थामकर देखें Pushpa 2 का धमाकेदार Teaser, Allu Arjun का रूप देखकर कांप जाएंगे फैंस


अल्लू ने किया लोगों का धन्यवाद

इन सभी के बीच अल्लू अर्जुन ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए नंद्याल के लोगों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने अतिथि सेवा के लिए सिल्पा रवि को भी धन्यवाद कहा. अल्लू ने पोस्ट कर लिखा- चुनावों और उससे आगे के लिए आपको शुभकामनाएं, आपको मेरा अटूट प्यार और समर्थन है. सिल्पा रवि ने भी एक्स पर भीड़ की और हाथ हिलाते हुए अल्लू अर्जुन की एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह चुनाव के लिए शुभकामनाएं देने के लिए नंद्याल तक आने के लिए एक्टर को धन्यवाद कहा. विधायक ने पोस्ट कर लिखा- आपका अटूट समर्थन मेरे लिए सबकुछ है और मैं हमारी दोस्ती के लिए बहुत आभारी हूं. 

जल्द इस फिल्म में नजर आएंगे अल्लू

काम को लेकर बात करें, तो अल्लू अर्जुन पुष्पा 2 द रूल में नजर आएंगे. इस फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है और इसमें रश्मिका मंदाना भी अहम रोल में नजर आएंगी. फिल्म इसी साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 

DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Pushpa 2 Allu Arjun Booked By Andhra Pradesh Police For Visiting ysrcp mla silpa ravi Home Know Details
Short Title
आंध्र प्रदेश पुलिस ने Allu Arjun पर दर्ज किया मामला, जानें क्या है वजह
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Allu Arjun
Caption

Allu Arjun

Date updated
Date published
Home Title

आंध्र प्रदेश पुलिस ने Allu Arjun पर दर्ज किया मामला, जानें क्या है वजह

Word Count
577
Author Type
Author