साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Pushpa 2) और रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा 2: द रूल (Pushpa 2 release) 5 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्म की एडवांस बुकिंग 30 नवंबर की रात 12 बजे शुरू हो गई थी. एडवांस बुकिंग में पुष्पा 2 खूब कमाई कर रही है. यहां तक कि इसने पठान, गदर-2 जैसी फिल्मों को प्री-सेल के मामले में पीछे छोड़ दिया है.
सैकनिल्क की मानें तो एडवांस बुकिंग के पहले 24 घंटे में पुष्पा 2 ने 3 लाख से ज्यादा टिकट बेचे थे. वहीं पुष्पा 2 - द रूल की प्री-सेल्स ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है जबकि रिलीज होने में अभी एक दिन का समय बचा है. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा कि फैंस अल्लू अर्जुन को थिएटर में देखने के लिए काफी उतावले हैं.
पहले दिन की एडवांस बुकिंग शुरू होते ही थिएटर हाउसफुल होने लगे. सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने विदेशी बॉक्स ऑफिस पर 30 करोड़ से ज्यादा की सकल प्री-सेल्स कमाई कर ली है. वहीं घरेलू बिक्री 70 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ये कल्कि 2898 AD के बाद पहले दिन 100 करोड़ की दुनिया भर में एडवांस बुकिंग हासिल करने वाली 2024 की दूसरी भारतीय फिल्म है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में सिर्फ इतने रुपये मिलेंगे Pushpa 2 के टिकट्स, इन थिएटर्स में मिलेगा सबसे सस्ता ऑफर
पिंकविला की मानें तो फिल्म ने गुजरात और महाराष्ट्र के अलावा तेलुगु भाषी राज्यों-आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी अपनी सबसे अच्छी बिक्री दर्ज की है. हालांकि बाकी शहरों में भी ये अच्छा प्रदर्शन कर रही है और पहले दिन शानदार कमाई करने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें: Allu Arjun से SRK तक, 50 करोड़ से ज्यादा फीस चार्ज करते हैं ये एक्टर्स
पुष्पा-2 तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी. इसमें फिर एक बार अल्लू अर्जुन पुष्पाराज और रश्मिका मंदाना श्रीवल्ली के अवतार में नजर आएंगी. बजट की बात करें तो पुष्पा 2: द रूल को बनाने में 400-500 करोड़ रुपये के बीच का खर्च आया था. ये साल 2021 में रिलीज पुष्पा: द राइज का सीक्वल है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Pushpa 2 की ताबड़तोड़ एडवांस बुकिंग जारी, अब Allu Arjun की फिल्म ने तोड़ा जवान-पठान का रिकॉर्ड