सालार सीजफायर पार्ट 1 (Salaar Ceasefire Part 1), 2023 की हिट फिल्म है. प्रभास (Prabhas) और पृथ्वीराज सुकुमार (Prithviraj Sukumaran) इस एक्शन ड्रामा फिल्म में श्रुति हासन (Shruti Haasan) भी अहम भूमिका में नजर आई हैं. फिल्म जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तब इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि इस मेगा बजट फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ से ऊपर की कमाई की थी, जो कि उम्मीद से काफी कम थी. वहीं, हाल ही में सालार को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज किया गया है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है.
दरअसल, सालार 21 मार्च 2025 को वापस से सिनेमाघरों में रिलीज की गई है. जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. सोशल मीडिया पर दर्शकों के वीडियो वायरल हो रहे हैं, जहां थिएटर्स में बैठे दर्शक तालियां और सीटियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिवंगत सुपरस्टार पुनीत की झलक देखने को मिली है. जिसे देख दर्शक काफी खुश नजर आए हैं.
I'll preserve this electrifying experience 🦖⚡#SalaarReRelease #Prabhas pic.twitter.com/NzrKGoYtIF
— OG 🐉 (@VenkaT_PawanisT) March 21, 2025
एक अन्य वीडियो में फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान फैंस पर्दे के सामने खड़े होकर जोरों से चिल्लाते हुए, तालियां बजाते हुए और सीटियां बजाते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए फैन ने कैप्शन में लिखा, '' मैं इस एक्साइटिंग एक्सपीरियंस को संरक्षित रखूंगा.
Those claps and applause from the audience filled our hearts.
— Karnataka Rebelstar Prabhas FC® (@KA_Prabhasfc) March 21, 2025
Hope you all turn out and make this event successful.#SalaarReRelease #Prabhas#Salaarpic.twitter.com/yHQDstVco4
यह भी पढ़ें- सिनेमाघरों में फिर रिलीज होगी Prabhas की Salaar, अब तक बिके इतने टिकट्स
री-रिलीज पर सालार ने दी तुम्बाड को मात
आपको बता दें कि सालार के दोबारा रिलीज होने पर ज्यादातर थिएटर्स भरे हुए थे. वहीं, फिल्म ने अपने दोबारा रिलीज के पहले दिन तुम्बाड के री-रिलीज कलेक्शन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. सालार ने दोबारा रिलीज पर 1.72 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं, तुम्बाड ने अपने री-रिलीज पर 1.6 करोड़ का कलेक्शन किया था.
The Mass Aura 👊🔥🔥#Prabhas #SalaarReRelease
— 𝐁𝐡𝐞𝐞𝐬𝐡𝐦𝐚 𝐓𝐚𝐥𝐤𝐬 (@BheeshmaTalks) March 21, 2025
pic.twitter.com/cWFs6lPWWT
यह भी पढ़ें- Kannappa में दिखा Prabhas का 'रुद्रा रूप', शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर
सालार ने किया था इतना कलेक्शन
सालार 2023 में रिलीज हुई थी. सालार रिपोर्ट्स के मुताबिक 270 करोड़ में बनी थी. हालांकि इस फिल्म 611.8 करोड़ का दुनिया भर में कलेक्शन किया था. वहीं, फिल्म का दूसरा पार्ट भी आएगा. सालार सीजफायर पार्ट 2 को लेकर पहले ही मेकर्स ने अनाउंसमेंट कर दी थी. हालांकि फिल्म की रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salaar: सालार
Salaar की री-रिलीज से फिर झूम उठे थिएटर्स, तालियों और सीटियों से गूंजे सिनेमाघर, Video Viral