सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार सीजफायर पार्ट 1 (Salaar Ceasefire Part 1) 2023 में रिलीज हुई थी. ये उस साल की हिट फिल्मों में से एक रही है. प्रभास के अलावा मूवी में पृथ्वीराज सुकुमार (Prithviraj Sukumaran) और श्रुति हासन (Shruti Haasan) भी लीड रोल में नजर आए. इस एक्शन ड्रामा फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया और अब मेकर्स ने इसे फिर से थिएटर्स में री-रिलीज (Prabhas re-release) कर दी गई है. बीते शुक्रवार को इसने सिनेमाघरों में दस्तक दी. वैसे तो इसे दर्शकों का काफी प्यार मिल रहा है बावजूद इसके वो उतनी कमाई नहीं कर पा रही है.
दिसंबर 2023 में जब सालार पहली बार रिलीज हुई थी तब इसने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई की थी. फिल्म की री-रिलीज के लिए एडवांस बुकिंग 13 मार्च को खोली गई थी और इसे ठीक ठाक रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने बुक माई शो पर सभी दिनों के लिए 55K+ टिकट बेचे हैं. अकेले ओपनिंग डे पर, इसने 1 करोड़ के टिकट बेचे थे. वहीं सालार: सीजफायर ने री रिलीज के पहले दिन भारत में लगभग 3 करोड़ की कमाई की. हालांकि इसे उत्तर भारत में रिलीज नहीं किया गया वरना इसकी कमाई और भी ज्यादा होती. ये आंकड़ा सैक्निल्क के अनुसार हैं.
2 साल पहले रिलीज हुई इस फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर शाहरुख खान की डंकी से हुई थी. दोनों के बीच गजब का क्लैश देखा गया था. हालांकि इससे उनकी कमाई पर ज्यादा खास फर्क नहीं पड़ा था. दोनों ने अच्छी कमाई की थी.
ये भी पढ़ें: Salaar की री-रिलीज से फिर झूम उठे थिएटर्स, तालियों और सीटियों से गूंजे सिनेमाघर, Video Viral
सालार: पार्ट 1 – सीजफायर ने उस समय बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर लिया था. ओटीटी पर भी ये टॉप ट्रेंडिंग फिल्मों में बनी रही. यही नहीं हिंदी टीवी प्रीमियर ने भी इतिहास रच दिया था. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर है.
ये भी पढ़ें: इस शुक्रवार होगा धमाल, ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और सीरीज
सालार की स्टार कास्ट
प्रभास के अलावा फिल्म में श्रुति हासन, पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रिया रेड्डी और जगपति बाबू जैसे कई कलाकार लीड रोल में नजर आए. सालार का निर्देशन केजीएफ फेम प्रशांत नील ने किया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Salaar: सालार
Prabhas की वो सुपरहिट फिल्म, 270 करोड़ का था बजट, कमाए 700 करोड़, अब री-रिलीज के बाद हालत हो गई टाइट