डीएनए हिंदी: बाहुबली फिल्म से पैन इंडिया स्टार बने साउथ एक्टर प्रभास (Prabhas) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. एक्टर के सिर्फ दक्षिण भारत में ही नहीं, पूरे देश में फैन हैं. लोग उनकी एक्टिंग से लेकर उनके लुक के दीवाने हैं. उनकी शादी हमेशा खबरों में बनी रहती है. उनके फैंस को उत्सुकता रहती है कि कब उनके फेवरेट स्टार शादी करेगा. इस बीच एक्टर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. प्रभास अब जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहा है. इस बारे में खुद उनके चाचा ने मीडिया इंटरव्यू में बताया है.
42 साल के साउथ स्टार प्रभास अब तक 6000 से ज्यादा शादी के रिश्ते ठुकरा चुके हैं. उनकी शादी को लेकर कोई ना कोई अफवाह उड़ती रहती है. इसी बीच ये खबर सामने आई है कि स्टार के चाचा कृष्णम राजू (Krishnam Raju) जल्द ही उनकी शादी की घोषणा करने वाले हैं. मिर्ची9 की एक रिपोर्ट् के मुताबिक प्रभास के चाचा और रिबेल स्टार कृष्णनाम राजू ने कहा है कि प्रभास इसी साल शादी करेंगे. प्रभास के लिए एक लड़की चुन ली गई है जिसके बारे में जल्दी ही कृष्णनाम राजू का परिवार ऐलान कर सकता है.
ये भी पढ़ें: Prabhas की फिल्म में दिशा की एंट्री, दीपिका और बिग बी निभा रहे अहम रोल
दरअसल इस बात का खुलासा कृष्णम राजू और प्रभास फैन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष ने किया है. उनका कहना है कि प्रभास की शादी को लेकर उनके चाचा और एक्टर का परिवार जल्द बड़ा ऐलान कर सकता है. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो इस बात का खुलासा कर रहे हैं. ऐसे में फैन इस खबर से काफी खुश हैं और अपने फेवरेट स्टार की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: VIDEO: Allu Arjun से समांथा तक जानें कैसी है साउथ सुपरस्टार्स की हिंदी? प्रभास के दो शब्द सब पर भारी
हालांकि इस मामले को लेकर प्रभास या उनके परिवार को कोई बयान सामने नहीं आया है. फिल्मों की बात करें तो प्रभास इस समय सालार, आदिपुरुष और प्रजेक्ट के की शूटिंग में बिजी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Prabhas जल्द लेने वाले हैं सात फेरे, कौन होगी एक्टर की दुल्हनिया?