साउथ सुपरस्टार प्रभास (Prabhas) कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) की सफलता के बाद अब वह कन्नप्पा (Kannappa) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी दिखाई देंगे. वहीं, हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर भी रिलीज किया गया है और इसके साथ ही मूवी की रिलीज डेट भी अनाउंस की गई है. तो चलिए जानते हैं फिल्म से जुड़े इस अपडेट के बारे में. 

दरअसल, प्रभास ने आज सोमवार 3 फरवरी को अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है. इस पोस्ट में उन्होंने कन्नप्पा का नया पोस्टर शेयर किया है. जिसमें वह रुद्रा रूप में नजर आ रहे हैं. इसमें प्रभास माथे पर चंदन लगाए, लंबे बालों में और गले पर रुद्राक्ष की माला पहने दिख रहे हैं. इस दौरान उन्होंने हाथ में एक मोटी अर्धचंद्राकार लड़की पकड़ी हुई है.  वहीं, पोस्टर पर लिखा है, "वह प्रचंड तूफ़ान है, अतीत और भविष्य के समय का मार्गदर्शक है, वह भगवान शिव की आज्ञा से शासित होता है!"

प्रभास बनेंगे रुद्रा

इस पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, '' ॐ डिवाइन गार्जियन '𝐑𝐮𝐝𝐫𝐚' ॐ. 'रुद्र' के रूप में अपने लुक का अनावरण. कन्नप्पा  में अटूट रक्षक के रूप में शक्ति और बुद्धि का अवतार. भक्ति, त्याग और प्रेम की एक कालातीत यात्रा. 25 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में आने वाले इस महाकाव्य साहसिक कार्य में हमारे साथ शामिल हों! हर हर महादेव.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Prabhas (@actorprabhas)

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

बता दें कि प्रभास से पहले फिल्म के मेकर्स ने कन्नप्पा से अक्षय कुमार का लुक भी रिवील किया था. जिसमें वह भगवान शिव के अवतार में नजर आए थे. इस फिल्म से वह तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने वाले हैं. इसके अलावा मूवी में काजल अग्रवाल, मोहनलाल भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन मुकेश कुमार ने किया है और यह एम मोहन की निर्मित है. फिल्म में भगवान शिव के प्रति उनके भक्त  शैव संत कन्नप्पा नयनार की भक्ति दिखाई जाएगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Prabhas As Rudra In New Poster Look Of Mukesh Kumar Kannappa
Short Title
Kannappa में दिखा Prabhas का 'रुद्रा रूप', शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Prabhas As Rudra In Kannappa
Caption

Prabhas As Rudra In Kannappa 

Date updated
Date published
Home Title

Kannappa में दिखा Prabhas का 'रुद्रा रूप', शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर
 

Word Count
361
Author Type
Author