अक्षय कुमार (Akshay Kumar), प्रभास (Prabhas), और विष्णु मांचू (Vishnu Manchu) स्टारर फिल्म कन्नप्पा (Kannappa) बीते काफी दिनों से चर्चा में है. फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार से कर रहे हैं. हालांकि शनिवार को कन्नप्पा को लेकर विष्णु मांचू ने अपडेट शेयर किया है और बताया है कि इसकी रिलीज पोस्टपोन कर दी गई है. तो चलिए जानते हैं फिल्म की नई रिलीज और पोस्टपोन होने के कारण के बारे में.

दरअसल, विष्णु मांचू ने ट्विटर पर एक पोस्ट कर कन्नप्पा के पोस्टपोन होने की जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि यह फैसला वीएफएक्स से जुड़े एक सीक्वेंस को लेकर लिया गया है. उन्होंने अपने फैंस को यह आश्वस्त किया है कि यह सिनेमाई एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें- Kannappa में दिखा Prabhas का 'रुद्रा रूप', शेयर किया फिल्म का नया पोस्टर

पोस्टपोन हुई कन्नप्पा

ऑफिशियल बयान में कहा गया, '' डियर फैंस, शुभचिंतकों और फिल्म लवर्स, कन्नप्पा को जीवंत करना एक अमेजिंग सफर रहा है और हम एक सिनेमाई तमाशा देने के लिए कमिटेड हैं, जो हाइस्ट स्टैंडर्ड को पूरा करता है. यह सुनिश्चित करने के लिए हमें वीएफएक्स काम की जरूरत वाले एक अहम एपिसोड को सही करने के लिए कुछ और सप्ताह चाहिए. इसका मतलब है कि प्रोजेक्ट की रिलीज में थोड़ी देरी होगी.

उन्होंने आगे लिखा, '' हमें इसे इंतजार के लिए खेद है और हम इस फिल्म को लेकर लोगों की एक्साइटमेंट को समझते हैं. मैं वाकई में आपके धैर्य और सपोर्ट की सराहना करता हूं. यह हमारे लिए सब कुछ है. कन्नप्पा भगवान शिव के सबसे बड़े भक्त को श्रद्धांजलि है और हम इसे सबसे असाधारण तरीके से पेश करना चाहते हैं. हमारी टीम अथक परिश्रम कर रही है और हम वादा करते हैं कि यह इसके लायक होगा. हम जल्द ही एक अपडेट और नई रिलीज की डेट के साथ वापस आएंगे. हमारे साथ खड़े रहने के लिए थैंक्स.

यह भी पढ़ें- Kannappa: Akshay Kumar बने भोलेनाथ, हाथ में त्रिशूल और डमरू लिए आए नजर, जानें रिलीज डेट

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

कन्नप्पा एक पौराणिक महाकाव्य है जो कि भगवान शिव के महान भक्त की कहानी बयां करती है. फिल्म पहले 25 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब यह कब रिलीज होगी, इसकी ऑफिशियल डेट अभी अनाउंस नहीं की गई है. फिल्म में विष्णु मांचू कन्नप्पा की भूमिका में नजर आएंगे. इसमें मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास और काजल अग्रवाल भी नजर आएंगी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Prabhas Akshay Kumar Vishnu Manchu Mohanlal Kajal Aggarwal Starrer Film Kannappa Postponed Know Details
Short Title
Prabhas-Akshay Kumar की Kannappa हुई पोस्टपोन, जानें अब कब रिलीज होगी फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kannappa
Caption

Kannappa

Date updated
Date published
Home Title

Prabhas-Akshay Kumar की Kannappa हुई पोस्टपोन, जानें अब कब रिलीज होगी फिल्म

Word Count
437
Author Type
Author