डीएनए हिंदी: साउथ फिल्म इंडस्ट्री से बड़ी खबर सामने आई थी कि मशहूर फिल्म मेकर मणिरत्नम (Mani Ratnam Covid Positive) कोविड पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्हें चेन्नई के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हालांकि कुछ समय बाद उनकी टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई है. फिलहाल उनकी सेहत से जुड़ी और अपडेट सामने नहीं आई है. वहीं इस खबर के सामने आने के बाद से ही लोग उनके जल्द ठीक होने की दुआएं करने लगे हैं.
इन दिनों डायरेक्टर मणि रत्नम अपनी फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन' (Ponniyin Selvan) को लेकर काफी चर्चा में है. उनकी इस मच अवेटेड फिल्म का पहला पार्ट 30 सितंबर को रिलीज होने जा रहा है. फिल्म के कलाकारों के लुक से लेकर उसके ट्रेलर तक, सभी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं. पोन्नियिन सेल्वन पैन इंडिया रिलीज होगी. इसे देशभर में पांच भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी है. इस मल्टी स्टारर फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन सहित कई बड़े स्टार्स मौजूद हैं.
बता दें कि ये फिल्म कल्कि कृष्णमूर्ति के 1955 के उपन्यास पोन्नियिन सेलवन पर आधारित है. फिल्म की कहानी 10वीं सदी के आसपास की है. ये चोल साम्राज्य की कहानी पर आधारित है. इसमें कावेरी नदी के बेटे पोन्नियिन सेलवन के भारतीय इतिहास के सबसे महान शासक राजराजा चोल बनने की कहानी को दिखाया गया है.
ये भी पढ़ें: Ponniyin Selvan: 1 Teaser देखकर भूल जाएंगे बाहुबली, हर एक सीन धमाकेदार
इसी बीच फिल्म रिलीज होने से पहले विवादों में फंस गई है. कोर्ट ने फिल्म के डायरेक्टर मणि रत्नम और एक्टर विक्रम को नोटिस जारी किया है. आरोप है कि उन्होंने फिल्म चोल वंश की कहानी को गलत तरीके से दिखाया है. ऐसे में अब मणि रत्नम के कोविड पॉजिटिव होने से फिल्म पर कहीं ना कहीं असर जरूर पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: Actor Vikram की दहाड़ को नहीं रोक पाया सीने का दर्द, Ponniyin Selvan की डबिंग के दौरान दिखाया दम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Mani Ratnam चेन्नई के अस्पताल में भर्ती पर नहीं हुआ कोरोना, टेस्ट रिपोर्ट आई निगेटिव