डीएनए हिंदी: Ponniyin Selvan I: पोन्नियिन सेलवन I (Ponniyin Selvan I) देखने सिनेमाघरों में जाने वाले फिल्ममेकर दर्शकों को शानदार एक्सपीरियंस देने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. मणिरत्नम (Mani Ratnam) की तरफ से डायरेक्ट की गई ऐतिहासिक पीरियड ड्रामा अब आईमैक्स (IMAX) के फॉर्मेट के साथ रिलीज होने वाली पहली तमिल फिल्म बन जाएगी. यानी अब फिल्म देखने आए दर्शकों को एक शानदार सिनेमाई एक्सपीरियंस मिलने वाला है. बीते दिनों फिल्म के टीजर को रिलीज कर दिया गया, जिससे दर्शक पहले से ही उत्साहित नजर आ रहे हैं.
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस मद्रास टॉकीज ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस बारे में साझा किया. हैंडल के पोस्ट में लिखा गया, “ग्रैंड ग्रैंड हो जाता है! आईमैक्स में #PS1 का अनुभव करें, 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आईमैक्स में दिखाई जाने वाली पहली तमिल फिल्म!"
Grand gets Grander!
— Madras Talkies (@MadrasTalkies_) August 16, 2022
Experience #PS1 in IMAX, the first Tamil film to come out in IMAX
In theatres on 30th September!#PonniyinSelvan #ManiRatnam #ARRahman @LycaProductions @arrahman @tipsofficial @IMAX pic.twitter.com/jrCduKMgPH
ये भी पढ़ें - Jr NTR जीतेंगे Oscars 2023? साल भर पहले ही सामने आ गई Best Actors से जुड़ी डिटेल
हालांकि, विजय की 2018 की फिल्म बिगिल को चेन्नई और बेंगलुरु में आईमैक्स स्क्रीन पर रिलीज किया गया था, लेकिन इसे आईमैक्स फॉर्मेट में दिखाया नहीं किया गया था. इस प्रकार, मणिरत्नम की मचअवेटेड फिल्म पोन्नियिन सेलवन I आईमैक्स फॉर्मेट में रिलीज होने वाली पहली तमिल फिल्म बन जाएगी.
कल्कि की उपन्यास सीरीज पर आधारित फिल्म दो पार्ट्स में बनाई जाएगी, जिसका पहला भाग 30 सितंबर को रिलीज हो रहा है. कार्थी, विक्रम, जयम रवि, ऐश्वर्या राय और तृषा स्टारर इस फिल्म को एआर रहमान के म्यूजिक के सजाया गया है.
ये भी पढ़ें - Disha Patani को छोड़ अब South की इस हसीना को डेट कर रहे हैं Tiger Shroff? हैरान कर देंगी बोल्ड Photos
पोन्नियिन सेलवन I अरुल मोझीवर्मन (जयम रवि) और तख्तापलट के खिलाफ चोल साम्राज्य के सिंहासन पर काबिज होने की कहानी है. हालांकि, कहानी आदित्य करिकालन (विक्रम) के दूत वल्लवरैयन वंदियादेवन (कार्थी) के दृष्टिकोण से होगी, जो चोलों के लिए दक्षिणी राज्यों की यात्रा करता है.
लेखक जयमोहन ने फिल्म के डायलॉग लिखे हैं, और इसमें रवि वर्मन की सिनेमैटोग्राफी है. मणिरत्नम लंबे समय से इस प्रोजेक्ट को बनाने का प्रयास कर रहे हैं, और यह अगले महीने लोगों के सामने आने वाली हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Ponniyin Selvan I ने रिलीज से पहले ही कर दिया धमाका, दर्शकों को खुश कर देगा Vikram की फिल्म से जुड़ा ये अपडेट