डीएनए हिंदी: इन दिनों साउथ से लेकर बॉलीवुड तक कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों कि शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच हाल ही में रिलीज हुई साउथ फिल्म (South Film) 'पोन्नियन सेल्वन 2' (Ponniyin Selvan 2) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. ये फिल्म लोगों को पसंद आई है लेकिन रिलीज होते ही इसके साथ एक विवाद भी जुड़ गया है. फिल्म के एक मशहूर गाने (Ponniyin Selvan 2 Song) पर चोरी का आरोप लग रहा है. इस गाने पर चोरी का आरोप लगाने वाले सिंगर ने एआर रहमान (AR Rahman) को खत भी लिखा है.

Ponniyin Selvan 2 Song Veera Veera

'पोन्नियन सेल्वन 2' के गाने 'वीरा वीरा' को लेकर जबरदस्त बवाल छिड़ गया है. दिल्ली के रहने वाले एक सिंगर उस्ताद वसीफुद्दीन डागर ने आरोप लगाया है कि फिल्म के इस गाने की धुन उनके पिता और चाचा द्वारा गाई गई शिव स्तुति से चुराई गई है. उनका कहना है कि ये शिव स्तुति पहली बार 1978 में हॉलेंड फेस्टिवल के दौरान प्रस्तुत की गई थी. तब इसे मैग्नेटिक टेप ऑडियो रिकॉर्डिंग के तौर पर रखा गया था. बाद में 1996 में इसे सीडी के रूप में जारी किया गया था.

ये भी पढ़ें- Sita Navami पर 'आदिपुरुष' का नया ऑडियो पोस्टर रिलीज, जानकी बनीं कृति को देख इम्प्रेस हुए फैंस

क्या है आरोप?

आरोप लगाने वाले सिंगर वसीफुद्दीन का कहना है कि उनसे इसे लेकर कोई परमीशन नहीं ली गई है. ऐसे में आर्थिक फायदे के लिए धुन चुरा लेना पूरी तरह गलत है. वसीफुद्दीन ने प्रोडक्शन हाउस और एआर रहमान से कहा है कि वो अगर इजाजत मांगने आते तो उन्हें हां करने में कोई आपत्ति नहीं होती. इस मामले में वसीफुद्दीन ने एक खत भी लिखा है.

ये भी पढ़ें- Ponniyin Selvan 2 को देखने के बाद ऐसा रहा लोगों का रिस्पॉन्स, फैंस ने बता दिया कैसी है फिल्म

आरोपों पर सफाई

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पर प्रोडक्शन हाउस मद्रास टॉकीज और फिल्ममेकर मणि रत्नम ने किसी भी तरह के कॉपीराइट क्लेम का मामला होने से इनकार कर दिया है. इसके साथ ही सिंगर वसीफुद्दीन के आरोपों को गलत भी बताया गया है. आरोप है कि ये सब मजह पब्लिसिटी हासिल करने का स्टंट है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Ponniyin Selvan 2 Song copyright Controversy delhi singer claim Veera Raja Veera stolen shiv stuti AR Rahman
Short Title
Ponniyin Selvan 2 के गाने पर हुआ बवाल, सिंगर बोले शिव स्तुति से चुराई धुन
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Ponniyin Selvan 2 Song
Caption

Ponniyin Selvan 2 Song: पोन्नियन सेल्वन 2 का गाना

Date updated
Date published
Home Title

Ponniyin Selvan 2 के गाने पर हुआ बवाल, AR Rahman से सिंगर बोले 'मेरे पिता की गाई शिव स्तुति से चुराई धुन'