डीएनए हिंदी: Ponniyin Selvan-I Box Office Collection: मणि रत्नम की फिल्म 'पोन्नियन सेल्वन 1' (Ponniyin Selvan-I) रिलीज के बाद से जबरदस्त सुर्खियों में बनी हुई है. इस फिल्म को शानदार रिव्यूज तो मिले ही हैं लेकिन इसके साथ ही ये बॉक्स ऑफिस पर भी जमकर तहलका मचा रही है. ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai), विक्रम (Vikram), कार्ति (Karthi), विक्रम प्रभु (Vikram Prabhu), तृषा कृष्णन (Trisha Krishnan) जैसी सितारों से सजी इस तमिल फिल्म (Tamil Film) ने अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाई है. इसके अलावा दिलचस्प बात ये भी है कि फर्स्ट डे कलेक्शन के मामले में PS-1 ने 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) को भी पछाड़ दिया है.
PS-1 ने Brahmastra को पछाड़ा
PS-1 की वर्ल्डवाइड कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है जिसके मुताबिक तमिल सिनेमा में रिलीज हुई अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बन गई है. फिल्म ने दुनियाभर में 80 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो रणबीर कपूर और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' भी पीछे रह गई है. बता दें कि Brahmastra: Part One - Shiva ने पहले दिन 75 करोड़ रुपये का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था और PS-1 को 80 करोड़ का बिजनेस मिला है.
ये भी पढ़ें- Ponniyin Selvan ने रिलीज से पहले ही कमा लिए करोड़ों रुपये, मेकर्स को हुआ तगड़ा मुनाफा!
Ponniyin Selvan-I Box Office Report
मणि रत्नम का नाम शामिल होने की वजह से फिल्म को लेकर फैंस के बीच एक्साइटमेंट पहले से ही थी वहीं, रिलीज के बाद इसे क्रिटिक की तरफ से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला. बस फिर क्या था सोशल मीडिया पर इसे जमकर तारीफें मिलीं तो पॉजिटिव माउथ पब्लिसिटी ने बॉक्स ऑफिस पर भी असर दिखाना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- Ponniyin Selvan:1 का मतलब क्या है? जानिए कैसी है इसकी कहानी
मेकर्स ने Twitter पर कहा शुक्रिया
फिल्ममेकर्स ने फिल्म को मिल रहे शानदार रिएक्शन को देखते हुए दर्शकों को शुक्रिया कहा है. मेकर्स ने ट्विटर पर फैंस के लिए लिखा- 'PS1 को तमिल सिनेमा पर अभी तक की सबसे बड़ी ओपनिंग दिलाने के लिए आप लोगों का शुक्रिया'. बता दें कि इसी फिल्म के जरिए ऐश्वर्या राय ने भी धमाकेदार कमबैक किया है. वहीं, अब देखना होगा कि ये फिल्म आने वाले दिनों में कितने और रिकॉर्ड तोड़ पाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
PS-1 Box Office Collection: पहले दिन ही रिकॉर्डतोड़ कमाई, Brahmastra को पछाड़ा