डीएनए हिंदी: फेमस एक्ट्रेस हंसिका मोटवानी (Hansika Motwani) की नई फिल्म पार्टनर (Partner Trailer) का मजेदार ट्रेलर सामने आया है. एक्ट्रेस की इस तमिल फिल्म में आधी पिनिसेट्टी (Aadhi Pinisetty) और योगी बाबू (Yogi Babu) लीड रोल में हैं. इस ट्रेलर ने रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है और ये तेजी से वायरल हो रहा है. ट्रेलर इतना मजेदार है कि तमिल में होने के बावजूद ये सभी को काफी पसंद आ रहा है. इस फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प और मजेदार है जिसकी झलक इसके ट्रेलर में मिली है.
पार्टनर फिल्म से मनोज दामोदरन डायरेक्शन में डेब्यू कर रहे हैं. इस ट्रेलर की शुरुआत में आदी और योगी बाबू को दोस्तों के रूप में दिखाया जाता है जो चोरी कर के अपना खर्चा चलाते हैं. इसी दौरान वो जब एक वैज्ञानिक (पांडियाराजन) के यहां चोरी करने की कोशिश करते हैं, तो योगी बाबू उनके एक वैज्ञानिक प्रयोग में फंस जाते हैं, जिससे वो एक महिला में बदल जाते हैं. योगी बाबू जिस महिला के रूप में बदल जाते हैं उसका किरदार हंसिका मोटवानी ने निभाया है.
ट्रेलर देख साफ जाहिर है कि ये फुल कॉमेडी फिल्म है. इस फिल्म में हंसिका अपने आज तक के सबसे अलग अंदाज में नजर आएंगी. पार्टनर में पलक लालवानी, पंडियाराजन, रोबो शंकर, जॉन विजय भी अहम रोल में हैं. संतोष धायनिधि ने फिल्म का म्यूजिक तैयार किया है. इस फिल्म के जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: Hansika Motwani ने बेस्ट फ्रेंड के Ex Husband से की थी शादी? अब जाकर सवाल उठाने वालों को दिया जवाब
यहां देखें ट्रेलर:
हंसिका को आखिरी बार महा में देखा गया था, जिसे यूआर जमील ने निर्देशित किया था. हंसिका ने एक मां की भूमिका निभाई, जो एक साइको किलर की हत्या में अपने बच्चे को खोने के बाद जवाब तलाशती है. हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई.
ये भी पढ़ें: Hansika Motwani ने 16 की उम्र में लिए थे हॉर्मोन के इंजेक्शन? एक्ट्रेस ने अब किया सच्चाई का खुलासा
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Partner Trailer: सोकर उठा लड़का तो बन गया लड़की, मजेदार है हंसिका मोटवानी की नई फिल्म का ट्रेलर