डीएनए हिंदी: फिल्ममेकर एस एस राजामौली (SS Rajamouli) की फिल्म RRR ने आखिरकार विदेश में भारत का नाम रोशन कर दिया है. इस फिल्म के सॉन्ग नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग (Best Original Song) के लिए नॉमिनेट किया गया था और आखिरकार इसने ऑस्कर 2023 अवॉर्ड (Oscars 2023) अपने नाम कर लिया है. इस खबर के सामने आते ही भारतीय फैंस खुशी से झूम उठे हैं. 'नाटू नाटू' (Naatu Naatu) सॉन्ग साल 2022 के हिट ट्रैक्स में से एक रहा है. इस गाने को एमएम कीरावानी ने कंपोज किया है.
नाटू-नाटू को अवॉर्ड मिलने की खुशी पूरा देश महसूस कर रहा है. इससे पहले 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स 2023 (80th Golden Globe Awards 2023) में बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का खिताब अपने नाम करने के बाद अब नाटू नाटू ने 95वें ऑस्कर अवॉर्ड को भी जीत लिया है.
We’re blessed that #RRRMovie is the first feature film to bring INDIA's first ever #Oscar in the Best Song Category with #NaatuNaatu! 💪🏻
— RRR Movie (@RRRMovie) March 13, 2023
No words can describe this surreal moment. 🙏🏻
Dedicating this to all our amazing fans across the world. THANK YOU!! ❤️❤️❤️
JAI HIND!🇮🇳 pic.twitter.com/9g5izBCUks
खास बात ये है कि Best Original Song कैटेगरी में इस गाने का मुकाबला, लेडी गागा के 'अप्लॉज', टॉप गनः मैवरिक का सॉन्ग 'होल्ड माय हैंड' और बेंजामिन राइस का सॉन्ग 'लिफ्ट मी अप' और Amy Macdonald के गाने 'दिस इस ए लाइफ' के साथ हुआ. सभी दिग्गजों को पछाड़ते हुए इस गाने ने झंडे गाड़ दिए हैं.
फिल्म आरआरआर ने देश में ही नहीं दुनियाभर में धमाल मचाया था. फिल्म अब तक कई खिताब अपने नाम कर चुकी है. इन सब के बीच फिल्म के सुपरहिट सॉन्ग 'नाटू नाटू' को ऑस्कर मिलने से मेकर्स के साथ-साथ पूरा देश खुशी से झूम उठा है.
ये भी पढ़ें: Oscars Awards 2023 LIVE Updates: SS Rajamouli की RRR ने गाड़े झंडे, Naatu Naatu ने जीत लिया ऑस्कर अवॉर्ड
जमकर वायरल हुआ था Naatu Naatu
नाटू-नाटू गाने को एमएम कीरवानी ने कंपोज किया है. इसे काला भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने गाया है और इस सॉन्ग को प्रेम रक्षित ने कोरियोग्राफ किया है. वहीं गाने के बोल चंद्रबोस ने लिखे हैं.
Ukraine के राष्ट्रपति के घर पर हुई थी गाने की शूटिंग
आपको जानकर हैरानी होगी कि RRR के इस गाने की शूटिंग यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) के आधिकारिक आवास के बाहर हुई थी. यूक्रेन के रूसी आक्रमण से कुछ महीने पहले इस ट्रैक को जेलेंस्की के आधिकारिक निवास Mariinskyi Palace के बाहर फिल्माया गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Oscars 2023: Naatu Naatu ने रच दिया इतिहास, जीत लिया ऑस्कर अवॉर्ड