डीएनए हिंदी: पिछले साल की सबसे लोकप्रिय और सफल फिल्मों में से एक 'कांतारा' (Kantara) अब 95वें ऑस्कर अवॉर्ड्स (Academy Awards 2023) में अपनी दावेदारी ठोकने जा रही है. ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) की फिल्म पर्दे पर साल 2022 की बड़ी हिट के तौर पर सामने आई थी. अब फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खुशखबरी सामने आई है. बता दें कि कांतारा को साल 2023 के ऑस्कर नॉमिनेशन में 2 कैटेगिरी में जगह मिल गई है. 

फिल्म को रिलीज हुए भले ही समय हो गया है लेकिन अब एक बार फिर ये जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म को ऑस्कर अवॉर्ड्स 2023 बेस्ट मूवी और बेस्ट एक्टर की कैटेगिरी में शामिल किया गया है. 

हॉम्बले फिल्म्स (Hombale Films) की ओर से ट्विटर के ​जरिए यह खुशखबरी शेयर की गई है. मामले को लेकर हॉम्बले फिल्म्स ने अपनी ट्वीट कर लिखा, 'हमें यह जानकारी साझा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि 'कांतारा' ने ऑस्कर नॉमिनेशन की दो कैटेगिरी में जगह बना ली है. हम सभी उनके आभारी हैं जिन्होंने इस फिल्म को सपोर्ट किया है. अब इस फिल्म के ऑस्कर में चमकने का इंतजार है.'

 

यह भी पढ़ें- Rishab Shetty को नहीं है रीमेक में दिलचस्पी, कांतारा को लेकर कह दी बड़ी बात  

इसके अलावा कांतारा के डायरेक्टर ने भी खुद ये खुशखबरी फैंस के साथ साझा की है. ऋषभ शेट्टी ने बीती रात एक ट्वीट कर लिखा, 'कांतारा' को दो कैटेगरी में क्वालिफिकेशन मिला है. सब को दिल से धन्यवाद'. 

बता दें कि 10 जनवरी को एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (Academy of Motion Picture Arts and Sciences) ने उन फिल्मों की लिस्ट जारी की जिन्हें ऑस्कर्स 2023 यानी 95वें एकेडमी अवॉर्ड के लिए चुना गया है. लिस्ट से सामने आई जानकारी के मुताबिक, इस बार ऑस्कर्स के लिए दुनियाभर की 301 फीचर फिल्मों को चुना गया है. इन 301 फिल्मों में से 5 फिल्में इंडिया की हैं जिसमें  कांतारा (Kantara) के अलावा 'द कश्मीर फाइल्स', आरआरआर (RRR), गंगूबाई काठियावाड़ी (Gangubai Kathiawadi) नाम शामिल है. इसके अलावा पैन इंडिया फिल्म छेलो शो भारत से ऑस्कर्स के लिए पहले ही ऑफिशियल एंट्री ले चुकी है. ये पांचों फिल्में अलग-अलग कैटिगरीज में शॉर्टलिस्ट हुई हैं. 

यह भी पढ़ें: Kantara ने अब तोड़ा KGF 2 का रिकॉर्ड, जानिए कैसे बनी साउथ की Blockbuster फिल्म

गौरतलब है कि 'कांतारा' साल 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है. फिल्म दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. कांतारा ने हाल ही सिनेमाहॉल में अपने सौ दिन भी पूरे किए हैं. ऐसे में देखना होगा कि ये फिल्में फाइनल नॉमिनेशंस में अपनी जगह बना पाती हैं या नहीं. ऑस्कर्स के लिए फाइनल नॉमिनेशंस की लिस्ट 24 जनवरी को जारी की जाएगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Oscar 2023 Rishab Shetty announces Kantara joins Academy Awards race Qualifies for Best Picture and Best Actor
Short Title
Oscars 2023: RRR के बाद ऋषभ शेट्टी की 'Kantara' को मिले ऑस्कर में 2 नॉमिनेशन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Oscars 2023 की रेस में Kantara
Date updated
Date published
Home Title

Oscars 2023: RRR के बाद ऋषभ शेट्टी की 'Kantara' को मिले ऑस्कर में 2 नॉमिनेशन, इन कैटेगरी में हुई शॉर्टलिस्ट