साउथ के दो बड़े स्टार धनुष (Dhanush) और नयनतारा (Nayanthara) इन दिनों काफी चर्चा में है. दोनों कलाकारों के बीच काफी विवाद चल रहा है, जिसको लेकर वे सुर्खियां बटोर रहे हैं. दरअसल, यह विवाद नेटफ्लिक्स (Netflix) डॉक्यूमेंट्री नयनतारा बियॉन्ड द फेयरी टेल (Nayanthara Beyond The Fairy Tale) में इस्तेमाल की गई फिल्म की क्लिप को लेकर है. यह विवाद दोनों कलाकारों में इतना बढ़ गया है कि धनुष ने नयनतारा और उनके पति डायरेक्टर विग्नेश शिवान (Vignesh Shivan) के खिलाफ मद्रास हाई कोर्ट में एक नागरिक मुकदमा दायर किया है. इसके बाद अब नयनतारा ने इसपर रिएक्ट किया है और कानूनी कार्रवाई पर जवाब दिया है.

दरअसल, धनुष के प्रोडक्शन हाउस वंडरबार मूवीज के अंडर बनी फिल्म नानुम राउडी धान में नयनतारा ने काम किया है और इस फिल्म का डायरेक्शन उनके पति विग्नेश शिवान ने की है. फिल्म से संबंधित कथित कॉपीराइट उल्लंघन शामिल है, जो कथित तौर पर उनकी नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री नयनतारा बियॉन्ड द फेयरी टेल में इस्तेमाल किया गया है. 

यह भी पढ़ें- शादी में पहुंचे Nayanthara-Dhanush, किया एक दूसरे को इग्नोर, वीडियो वायरल

नयनतारा के वकील ने दिया जवाब

अब नयनतारा और विग्नेश के वकील राहुल धवन ने धनुष के कानूनी नोटिस का जवाब दिया है. राहुल जो लेक्स चैम्बर्स के मैनेजिंग पार्टनर है, उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स को बताया, '' हमारा रिएक्शन यह है कि कोई उल्लंघन नहीं है, क्योंकि डॉक्यूमेंट्री सीरीज में हमारे द्वारा इस्तेमाल किया गया है वह पर्दे के पीछे(फिल्म से) का हिस्सा नहीं है. यह निजी लाइब्रेरी है, इसलिए यह उल्लंघन नहीं है. उन्होंने कहा कि अगली सुनवाई सोमवार को होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ें- Dhanush ने अब Nayanthara के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा, जानें दोनों के बीच क्यों हुई अनबन

धनुष ने मांगा था 10 करोड़ का हर्जाना

धनुष ने पहले नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री के ट्रेलर की रिलीज के बाद 10 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा था, जिसमें नानुम राउडी धान के तीन सेकंड के पर्दे के फुटेज दिखाए गए थे. धनुष की निर्मित 2015 की फिल्म में नयनतारा ने अहम भूमिका अदा की थी. धनुष का दावा है कि फिल्म के फुटेज का इस्तेमाल नेटफ्लिक्स डॉक्यूमेंट्री में उनकी सहमति के बिना किया गया था. 

नयनतारा ने लिखा था ओपन लेटर

धनुष ने नयनतारा से 10 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग की या डॉक्यूमेंट्री से क्लिप हटाने को कहा. इसके बाद नयनतारा ने धनुष के लिए ओपन लेटर लिखा, जिसमें उन्होंने धनुष को नीचे स्तर पर गिरने और उनके बर्ताव के बारे में बात की. उन्होंने लिखा- फिल्म को रिलीज हुए लगभग 10 साल हो गए हैं और किसी के लिए दुनिया के सामने मुखौटा पहनकर इस तरह से नफरत भरा बर्ताव जारी रखना एक लंबा समय है. यह अब तक का सबसे निचला स्तर है. आपसे और आपके कैरेक्टर के बारे में इतना कुछ बोलते हैं, काश कि आप अपने मासूम फैंस के सामने ऑडियो लॉन्च में मंच पर दिखाए जाने वाले शख्स का आधा हिस्सा होते, लेकिन साफ तौर से आप जो उपदेश देते हैं उसका अभ्यास नहीं करते हैं, कम से कम मेरे और मेरे साथी के लिए नहीं.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Nayanthara React On Dhanush Legal Notice Over Her Netflix Documentary Nayanthara Beyond The Fairy tale
Short Title
Dhanush के लीगल नोटिस के बाद अब Nayanthara ने किया रिएक्ट, कही ये बात
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nayanthara, Dhanush
Caption

Nayanthara, Dhanush

Date updated
Date published
Home Title

Dhanush के लीगल नोटिस के बाद अब Nayanthara ने किया रिएक्ट, कही ये बात

Word Count
536
Author Type
Author