नयनतारा (Nayanthara) और धनुष (Dhanush) इन दिनों नेटफ्लिक्स (Netflix) की डॉक्यूमेंट्री नयनतारा बियॉन्ड द फेयरीटेल (Nayanthara Beyond The Fairytale) को लेकर विवादों में फंसे हुए हैं. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर धनुष के लिए ओपन लेटर लिखा था और उन्होंने खुलासा किया था कि धनुष ने कथित कॉपीराइट का उल्लंघन करने के लिए उन्हें कानूनी नोटिस भेजकर 10 करोड़ रुपये की मांग की है, क्योंकि डॉक्यूमेंट्री में उनके प्रोडक्शन नानुम राउडी धान के बीटीएस फुटेज हैं. 2015 की इस फिल्म में विजय सेतुपति और नयनतारा ने अहम रोल किया था और इसका निर्देशन विग्नेश शिवन ने किया था. इस फिल्म के सेट पर ही नयनतारा और विग्नेश की लव स्टोरी की शुरुआत हुई थी. इन विवादों के बीच हाल ही में धनुष और नयनतारा एक शादी में पहुंचे हैं, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. 

दरअसल, धनुष और नयनतारा प्रोड्यूसर आकाश भास्करन की शादी में शामिल हुई हैं. इस दौरान एक्ट्रेस के साथ उनके पति और फिल्म मेकर विग्नेश शिवन भी थे. शादी के एक वीडियो में धनुष और नयनतारा दोनों कलाकारों ने एक दूसरे का सामना किया. दोनों ही अलग अलग सोफे पर एक ही लाइन में बैठे हुए नजर आए हैं. समारोह में दोनों एक दूसरे को इग्नोर कर रहे हैं. शादी की यह क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

यह भी पढ़ें- Dhanush ने Nayanthara समेत Netflix को क्यों दे डाला 24 घंटे का अल्टिमेटम, ओपन लेटर ने मचा दिया बवाल

कई सितारे पहुंचे आकाश की शादी में

आकाश की शादी में तमिल इंडस्ट्री के कई जाने माने कलाकार भी पहुंचे थे. इनमें शिवकार्तिकेयन शामिल हुए थे. इसके अलावा म्यूजिक कंपोजर-सिंगर अनिरुद्ध रविचंदर, जिन्होंने जेलर, जवान विक्रम और लियो जैसी फेमस फिल्मों के लिए साउंडट्रैक तैयार किया है.

यह भी पढ़ें- Nayanthara के पति Vignesh Shivan ने Dhanush पर साधा निशाना, वीडियो शेयर कर मारा ताना

आकाश के प्रोडक्शन में बन रही फिल्म

आकाश भास्करन ने इस साल सितंबर में डॉन पिक्चर्स नाम से अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस खोला है. उनकी पहली फिल्म इडली कढ़ाई है, जिसका निर्देशन धनुष ने किया है. निथ्या मेनन और शालिनी पांडे स्टारर फिल्म अगले साल 10 अप्रैल 2025 को रिलीज होगी. जो कि प्रभास की द राजा साब से टकराएगी. 

नयनतारा ने ओपन लेटर में कही थी ये बात

नयनतारा को लेकर बात करें, तो उन्होंने इस मामले में कहा था कि वह नानुम राउडी धान के सीन्स और म्यूजिक के इस्तेमाल करने के लिए एनओसी सर्टिफिकेट लेने के लिए पिछले दो सालों से धनुष के पीछे पड़ी थी. हालांकि धनुष ने एक्ट्रेस को किसी भी फुटेज का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं दी और इसके बजाय ट्रेलर में केवल तीन सेकंड के बीटीएस क्लिप शामिल किए जाने पर उन्हें कानूनी नोटिस भेज दिया.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Nayanthara Dhanush Ignore Each other at Producers Wedding Amid Netflix documentary Controversy Watch Viral Video
Short Title
शादी में पहुंचे Nayanthara-Dhanush, किया एक दूसरे को इग्नोर, वीडियो वायरल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nayanthara, Dhanush
Caption

Nayanthara, Dhanush

Date updated
Date published
Home Title

शादी में पहुंचे Nayanthara-Dhanush, किया एक दूसरे को इग्नोर, वीडियो वायरल

Word Count
490
Author Type
Author