डीएनए हिंदी: साउथ फिल्म इंडस्ट्री को तगड़ा झटका लगा है. साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर (Jr NTR) के कजिन भाई नंदामुरी तारक रत्न (Nandamuri Taraka Ratna passes away) का निधन हो गया है. नंदामुरी तेलुगु एक्टर और टीडीपी नेता रहे हैं. जनवरी में चित्तूर में पदयात्रा के दौरान वो बेहोश हो गए थे जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. तब खबर सामने आते ही उनके चचेरे भाई जूनियर एनटीआर और कल्याण राम भी उनके हेल्थ का अपडेट लेने के लिए बैंगलोर पहुंचे थे.
तारक रत्न का इलाज नारायण इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियक साइंसेज, बेंगलुरु में चल रहा था. जनवरी में तारक रत्न अपने चचेरे भाई नारा लोकेश की पदयात्रा में शामिल हुए थे. रैली के दौरान वो गिर गए जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. तब उनके चाचा और दिग्गज एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण ने पुष्टि की थी कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा था और वह कोमा में हैं. फैंस और करीबी लोग लगातार उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे.
नंदामुरी तारक रत्न जूनियर एनटीआर और 'बिम्बिसार' एक्टर कल्याण राम के चचेरे भाई हैं. वो साउथ के महान एक्टर और तीन बार आंध्र प्रदेश (यूनाइटेड) के मुख्यमंत्री रहे नंदामुरी तारक रामा राव के पोते हैं.
ये भी पढ़ें: Sarath Chandran: महज 37 साल की उम्र में साउथ एक्टर सरथ चंद्रन का निधन
तारक रत्न के निधन पर कई टॉलीवुड हस्तियों ने शोक जताया है. चिरंजीवी से लेकर महेश बाबू सहित कई कलाकारों ने शोक संदेश लिखा है.
Deeply saddened to learn of the
— Chiranjeevi Konidela (@KChiruTweets) February 18, 2023
tragic premature demise of #NandamuriTarakaRatna
Such bright, talented, affectionate young man .. gone too soon! 💔 💔
Heartfelt condolences to all the family members and fans! May his Soul Rest in Peace! శివైక్యం 🙏🙏 pic.twitter.com/noNbOLKzfX
Shocked and deeply saddened by the untimely demise of #TarakaRatna. Gone way too soon brother... My thoughts and prayers are with the family and loved ones during this time of grief. 🙏
— Mahesh Babu (@urstrulyMahesh) February 18, 2023
ये भी पढ़ें: Mandeep Roy Passes Away: हार्ट अटैक ने ली दिग्गज South Actor की जान, सदमे में पूरी इंडस्ट्री
तारक रत्न ने साल 2003 की फिल्म 'ओकाटो नंबर कुर्राडू' से अपने फिल्मी सफर की शुरुआत की थी. उन्होंने कई फिल्मों में लीड रोल निभाया है. वो 'अमरावती' (2009) में विलेन के रोल में नजर आए थे. पिछले साल वो '9 ऑवर्स' नाम की वेब सीरीज में भी लीड रोल में नजर आ चुके हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nandamuri Taraka: साउथ इंडस्ट्री को लगा तगड़ा झटका, नहीं रहे Jr Ntr के भाई नंदामुरी तारक रत्न