नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला (Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala wedding) आज शादी के बंधन में बंध गए हैं. कपल ने अगस्त में अपनी सगाई (Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala engagement) का ऐलान किया था और अब सात जन्मों के लिए साथ हो गए हैं. हैदराबाद में नागा चैतन्य ने शोभिता संग दूसरी शादी की है. चैतन्य ने इससे पहले सामंथा रूथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से शादी की थी. वहीं इस ग्रैंड शादी में कई बड़े सितारों ने भी शिरकत की है.
नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में शादी की है. शादी में कई मेहमान शामिल हुए जिसमें परिवार और दोस्तों के अलावा फिल्मी सितारे भी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो शादी में चिरंजीवी, अल्लू अर्जुन, महेश बाबू, पीवी सिंधु, नयनतारा, अक्किनेनी और दग्गुबाती परिवार, एनटीआर, राम चरण और उपासना कोनिडेला शामिल हुए हैं. बता दें कि नागा-शोभिता की शादी हिंदू परंपराओं के अनुसार रात 8:15 बजे हुई.
ये भी पढ़ें: 'पेली कुथुरु' रस्म में शोभिता ने पहनी लाल साड़ी, दिखा होने वाली दुल्हन का ग्लो
फोटोज पर फैंस लगातार कमेंट कर उन्हें बधाई दे रहे हैं. कई सेलेब्स ने भी उन्हें बधाई दी है. इन फोटो में कपल वाकई काफी खूबसूरत लग रहा है.
ये भी पढ़ें: शादी की पहली रस्म, नाक में नथ और गहनों से लदी पीली साड़ी में दिखीं शोभिता धुलिपाला
नागा चैतन्या की पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी. लेकिन शादी के चार साल बाद 2021 में कपल का तलाक हो गया था. इसके बाद नागा और शोभिता की डेटिंग की खबरें सामने आईं. दोनों ने कुछ महीनों पहले सगाई कर सभी को हैरान कर दिया था. इससे पहले कपल की शादी की रस्मों की फोटो और वीडियो भी इंटरनेट पर छाई रही.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
एक दूजे के हुए Naga Chaitanya और Sobhita Dhulipala, शादी की पहली झलक आई सामने