नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) और शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) ने पिछले साल सादगी से शादी कर ली. ये नागा की दूसरी शादी थी. पहले उन्होंने सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) के साथ सात फेरे लिए थे पर कपल का तलाक हो गया था. वहीं नागा और शोभिता को सामंथा के फैंस ने काफी ट्रोल किया था. लोगों ने कहा था कि एक्स कपल के तलाक के पीछे शोभिता थीं. इसी बीच एक्टर ने उन अफवाहों पर बात की और इसको खारिज कर दिया है.
नागा चैतन्य ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दूसरी वाइफ शोभिता धुलिपाला से अपनी शादी और सामंथा रूथ प्रभु से तलाक के बारे में खुलकर बात की. रॉ टॉक्स विद वीके पॉडकास्ट पर, जब उनसे तलाक और दूसरी शादी के बारे में पूछा गया, तो एक्टर ने कहा कि उन्हें शोभिता के लिए 'बुरा लगता' है. उन्होंने कहा 'मुझसे ज्यादा, मुझे उसके लिए बुरा लगता है.'
नागा ने कहा 'वो इसकी हकदार नहीं है. इसमें उसकी कोई गलती नहीं है. वह बहुत ही सहज और खूबसूरत तरीके से मेरी जिंदगी में आई. हमने सोशल मीडिया पर चैट की, कैज़ुअली मिले और दोस्त बन गए, वहीं से हमारा रिश्ता आगे बढ़ा. वह किसी भी तरह से मेरे अतीत से जुड़ी नहीं थी. इसलिए, मुझे बुरा लगता है जब लोग उसके बारे में गलत बातें करते हैं. उसे घसीटना बहुत गलत है.'
ये भी पढ़ें: 'मैं रिश्ता तोड़ने से पहले 1000 बार सोचूंगा', Samantha Ruth Prabhu संग तलाक पर Naga Chaitanya ने तोड़ी चुप्पी
एक्टर ने आगे कहा 'मैं एक टूटे हुए परिवार का बच्चा हूं. इसलिए, मैं किसी रिश्ते को तोड़ने के बारे में हजार बार सोचूंगा. यह आपसी फैसला था. यह कोई रातोंरात होने वाली बात नहीं है. मुझे निश्चित रूप से बुरा लग रहा है कि ऐसा हुआ लेकिन हर चीज किसी न किसी वजह से होती है.'
ये भी पढ़ें: एक्स पति Naga Chaitanya की शादी के बाद अब Samantha को चाहिए 'वफादार' साथी, 2025 में करेंगी मूव-ऑन!
इससे पहले भी कई बार नागा अपने तलाक को लेकर बात कर चुके हैं. नागा चैतन्य और सामंथा रुथ प्रभु ने 2017 में शादी की थी और उसके बाद कपल ने 2021 में तलाक ले लिया था. इसके बाद 2024 में नागा ने शोभिता धूलिपाला संग दूसरी शादी की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Naga Chaitanya Sobhita Dhulipala Samantha Ruth Prabhu
Sobhita Dhulipala की वजह से हुआ Naga और Samantha का तलाक? एक्टर ने कही दिल की बात