नागा चैतन्य (Naga Chaitanya) ने 23 नवंबर को अपना 37वां जन्मदिन मनाया. शोभिता धूलिपाला (Sobhita Dhulipala) से सगाई के बाद यह उनका पहला जन्मदिन है और वह इन दिनों गोवा में मंगेतर संग समय बिता रहे हैं. नागा चैतन्य और शोभिता धूलिपाला दोनों आने वाले दिनों को लेकर काफी एक्साइटेड हैं, क्योंकि कपल 4 दिसंबर को शादी के बंधन में बंधने वाला है. यह नागा चैतन्य की दूसरी शादी है और शोभिता की पहली. नागा चैतन्या की पहली शादी साउथ स्टार सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) से हुई थी. वहीं, कपल की शादी को अब सिर्फ 10 दिन बचे हैं, तो इसी को लेकर नागा ने खुलकर बात की है. 

ईटाइम्स के साथ इंटरव्यू में नागा चैतन्य ने शोभिता के साथ अपनी शादी को लेकर बात की. उन्होंने कहा, '' निश्चित रूप से बहुत एक्साइटेड हैं, बटरफ्लाई ज्यादा नहीं है. तितलियां केवल प्लानिंग और उस पर शामिल लॉजिस्टिक्स के कारण है उन दिनों, जैसे मेहमानों की लिस्ट एक साथ लाना और शादी के बाकी सारी चीजें साथ करना. नागा ने यह भी पुष्टि की, कि शोभिता के साथ उनकी शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियो में होगी.

यह भी पढ़ें- कब होगी Naga Chaitanya-Sobhita Dhulipala की शादी, Nagarjuna ने किया खुलासा

शोभिता को लेकर नागा ने कही ये बात

शोभिता के साथ अपने नए सफर के बारे में भी नागा चैतन्य ने बात की. उन्होंने कहा, '' मैं उनके साथ गहराई से जुड़ा हूं. वह मुझे बहुत अच्छे से समझती हैं और मेरे अंदर के एक खालीपन को भरती हैं. आगे यह एक अमेजिंग जर्नी होने वाली है. इसके साथ ही नागा से पूछा गया कि क्या शोभिता ने उनके बर्थडे के लिए कुछ खास प्लान किया है. इसपर  नागा ने कहा, '' वह सारी प्लानिंग मुझ पर छोड़ देती है, जब तक वह मेरे साथ है, यह मेरे लिए काफी है.

यह भी पढ़ें- Naga-Samantha के तलाक के पीछे किसका था हाथ? मंत्री कोंडा सुरेखा ने खोला राज, Nagarjuna भड़के

इस दिन होगी नागा और शोभिता की शादी

बता दें कि शोभिता धूलिपाला और नागा चैतन्य ने इस साल अगस्त में सगाई की थी और 4 दिसंबर को कपल शादी करने वाला है. नागा चैतन्या की पहली शादी सामंथा रुथ प्रभु से हुई थी. लेकिन शादी के चार साल बाद 2021 में कपल का तलाक हो गया था.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से. 

Url Title
Naga Chaitanya On His Second Marriage With Sobhita Dhulipala
Short Title
दूसरी शादी की प्लानिंग पर बोले Naga chaitanya, मंगेतर Sobhita Dhulipala पर कही य
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Naga Chaitanya, Sobhita Dhulipala
Caption

Naga Chaitanya, Sobhita Dhulipala 

Date updated
Date published
Home Title

दूसरी शादी की प्लानिंग पर बोले Naga chaitanya, मंगेतर Sobhita Dhulipala पर कही ये बात

Word Count
410
Author Type
Author