डीएनए हिंदी: MS Dhoni productions: टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (Mahendra Singh Dhoni) ने अपने प्रोडक्शन हाउस धोनी एंटरटेनमेंट के बैनर तले फिल्म प्रोडक्शन में कदम रख लिया है. धोनी के प्रोडक्शन वेंचर में बन रही पहली फिल्म का भी टाइटल सामने आ गया है. फिल्म में साउथ के फेमस एक्टर्स नजर आने वाले हैं. जी हां, धोनी की फिल्म में हरीश कल्याण (Harish Kalyan) और इवाना (Ivana) लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन रमेश थमिलमणि (Ramesh Thamilmani) करेंगे. आज फिल्म का नाम रिवील हो गया है. Let's Get Married नाम की ये फिल्म धोनी एंटरटेनमेंट कंपनी का बड़ा ड्रीम प्रोजेक्ट है.
We're super excited to share, Dhoni Entertainment's first production titled #LGM - #LetsGetMarried!
— Dhoni Entertainment Pvt Ltd (@DhoniLtd) January 27, 2023
Title look motion poster out now! @msdhoni @SaakshiSRawat @iamharishkalyan @i__ivana_ @HasijaVikas @Ramesharchi @o_viswajith @PradeepERagav pic.twitter.com/uG43T0dIfl
इससे पहले फिल्म के डायरेक्टर रमेश थमिलमणि ने बताया था कि इस फिल्म का कॉन्सेप्ट धोनी की पत्नी साक्षी सिंह ने लिखा है. एमएस धोनी के प्रोडक्शन हाउस ने दिवाली के मौके पर एक प्रेस नोट शेयर कर बताया था कि धोनी प्रोडक्शन तमिल में अपनी पहली फैमिली ड्रामा फीचर फिल्म का निर्माण करने वाला है. फिल्म की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और जल्द ही मेकर्स द्वारा इस फैमिली ड्रामा फिल्म के कास्ट और क्रू की घोषणा की जाएगी. ये तमिल फिल्म जल्द ही फ्लोर पर आने वाली है.
ये भी पढ़ें: MS Dhoni Web Series Atharva का धमाकेदार टीजर रिलीज, राक्षसों से युद्ध करते दिखे माही
साल 2019 में शुरू हुआ था प्रोडक्शन हाउज
महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी एंटरटेनर कंपनी धोनी एंटरटेनमेंट की शुरुआत 25 जनवरी, 2019 को की थी. उनके इस प्रोडक्शन हाउस ने अब तक तीन शॉर्ट फिल्मों का निर्माण किया है, जिसमें रोर ऑफ द लॉइन, बिलेज टु ग्लोरी और द हिडन हिंदू जैसी फिल्में शामिल हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
MS Dhoni ने साउथ सिनेमा में रखा कदम, पहली फिल्म का टाइटल आया सामने