साउथ सुपरस्टार मोहनलाल (Mohanlal) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) की फिल्म एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan) ने 27 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. लुसिफर की इस सीक्वल फिल्म को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड थे. फिल्म को पहले दिन से काफी अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. वहीं अब मूवी कुछ सीन के चलते विवादों में फंस गई है. इसको लेकर मोहनलाल ने माफी भी मांगी है. एक्टर ने ये भी बताया कि मेकर्स ने फिल्म से कुछ सीन हटाने का फैसला किया है, जिससे गुजरात दंगों के कुछ संदर्भों को लेकर हंगामा मच गया था.
मोहनलाल ने फेसबुक पर अपने फैंस को आश्वासन दिया कि ऐसे विषय फिल्म से हटा दिए जाएंगे जिनपर लोगों का दिल दुखा हो. अपने नोट में उन्होंने परेशानियों के लिए माफी भी मांगी. एल2: एम्पुरान में कथित गुजरात दंगों के चित्रण को लेकर विवाद हुआ है. वहीं टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने फिल्म में 17 बदलाव करने का आदेश दिया है.
अपने पोस्ट में मोहनलाल ने लिखा 'मुझे पता चला है कि लूसिफर के दूसरे पार्ट फिल्म एम्पुरान में दिखाए गए कुछ राजनीतिक और सामाजिक विषयों ने मेरे कई प्रियजनों को बहुत परेशान किया है. एक कलाकार के तौर पर यह सुनिश्चित करना मेरा कर्तव्य है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या संप्रदाय के प्रति नफरत न फैलाए.'
ये भी पढ़ें: L2 Empuraan Collection: Sikandar की कमाई पर पड़ेगा असर! मोहनलाल की फिल्म के ये आंकड़े हैं सबूत
किस बात पर मचा बवाल
कुछ दर्शकों ने फिल्म में 2002 के गुजरात दंगों के संदर्भ में कुछ सीन को लेकर आपत्ति जताई थी. यहां तक कि फिल्म में दिखाए गए केंद्रीय जांच एजेंसियों जैसे NIA, IB और ED के खिलाफ नकारात्मक चित्रण पर भी सवाल उठाए गए थे. कई वरिष्ठ RSS से लेकर बीजेपी के नेता ने सोशल मीडिया पर अपनी नापसंदीदी जाहिर की थी.
ये भी पढ़ें: Mohanlal या Mammootty, कौन है ज्यादा अमीर?
अब तक फिल्म ने की इतनी कमाई
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 21.5 करोड़ की कमाई की. इसमें से फिल्म ने सबसे ज्यादा मलयालम में 19.1 करोड़ का कलेक्शन किया है. हिंदी और कन्नड़ में मूवी ने 50 लाख और तेलुगु में 1.15 करोड़ और तमिल में 70 लाख कमाए. इस तरह से एल2 एम्पुरान मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई थी.
दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट आई और इसने 11 करोड़ कमाए थे. वहीं तीसरे दिन 13 करोड़ कमाए. इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन 45 करोड़ रुपये हो गया है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Mohanlal L2 Empuraan
विवादों आई Mohanlal की L2 Empuraan, अब इन 17 सीन पर चलेगी सेंसर बोर्ड की कैंची, गुजरात दंगे से है कनेक्शन