डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) इन दिनों अपनी फिल्म से ज्यादा अपनी हेल्थ को लेकर चर्चा में हैं. बीते दिनों एक्टर को कैंसर (Chiranjeevi Cancer rumours) होने की खबरें सामने आई थीं जिसने मेगास्टार के फैंस को परेशान कर दिया था. अब, उन्होंने खुद सफाई देते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखा है और खुलासा किया है कि उन्हें कैंसर नहीं है. साथ ही एक्टर ने फेक और बकवास लिखने वालों को खरी खोटी सुनाई है. इस बात के सामने आने के बाद उनके फैंस ने राहत की सांस ली है. 

चिरंजीवी ने हाल ही में अपने ट्विटर पर एक लंबा पोस्ट लिखा और कहा कि उन्हें कभी भी कैंसर नहीं हुआ था. उन्होंने तेलुगु में ट्वीट करते हुए लिखा, 'कुछ समय पहले मैंने एक कैंसर सेंटर का उद्घाटन करते हुए कैंसर के बारे में जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता के बारे में बात की थी. मैंने आपको बताया था कि यदि आप नियमित मेडिकल टेस्ट करवाते हैं तो कैंसर को रोका जा सकता है. मैं सतर्क था और कोलन स्कोप टेस्ट लिया. मैंने कहा कि नॉन-कैंसर पॉलीप्स का पता चला और हटा दिया गया. मैंने केवल इतना कहा. अगर मैंने पहले टेस्ट नहीं किया होता, तो ये कैंसर निकला होता. इसलिए सभी को सावधानी बरतनी चाहिए और टेस्ट/ स्क्रीनिंग कराते रहना चाहिए.'

 

 

 

ये भी पढ़ें: Bhola Shankar Movie Poster Release: फिर एक बार सेम नाम और लुक में नजर आने वाले हैं साउथ के Megastar Chiranjeevi

'बकवास' लिखने वालों को लगाई लताड़

चिरंजीवी ने आगे लिखा 'लेकिन कुछ मीडिया संगठनों ने इसे ठीक से नहीं समझा और 'मुझे कैंसर हो गया' और 'मैं इलाज के कारण बच गया' लिखना शुरू कर दिया. इससे अनावश्यक भ्रम पैदा हो गया है. कई शुभचिंतक मेरे बारे में संदेश भेज रहे हैं. यह स्पष्टीकरण उन सभी के लिए है. साथ ही ऐसे पत्रकारों से एक अपील है. बिना विषय को समझे बकवास न लिखें. इससे कई लोग डरे हुए हैं और आहत हैं.'

ये भी पढ़ें: Chiranjeevi: एक साल में दी थीं 14 हिट फिल्में, 'बिगर दैन बच्चन' का मिल चुका है टैग

फिल्म की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म भोला शंकर (Bhola Shankar) में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में एक्टर चिरंजीवी के साथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) और तमन्ना भाटिया (Tamanna Bhatia) भी लीड रोल में नजर आएंगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Megastar Chiranjeevi cancer rumours clarify he never had cancer non-cancerous polyps were diagnosed removed
Short Title
Chiranjeevi को हुआ कैंसर? एक्टर ने अफवाह फैलाने वालों को लगाई लताड़
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chiranjeevi चिरंजीवी
Caption

Chiranjeevi चिरंजीवी

Date updated
Date published
Home Title

Chiranjeevi को हुआ कैंसर? एक्टर ने अफवाह फैलाने वालों को लगाई लताड़