साउथ एक्ट्रेस श्रीलीला (Sreeleela) इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल, वह अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) की मोस्ट अवेटेड फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) के गाने किसीके (Kissik) में नजर आने वाली हैं. इस गाने में वह अल्लू अर्जुन संग रोमांस करते हुए दिखाई देंगी. तो चलिए एक नजर डालते हैं श्रीलीला के करियर पर और उनसे जुड़ी कुछ बातों पर.
श्रीलीला ने अपने करियर की शुरुआत एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर की थी. 14 साल की उम्र में उन्होंने फिल्म निर्माता एपी अर्जुन की निर्देशित 'किस' में काम किया था. इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया था. इसके अलावा उन्होंने 2021 की फिल्म पेली सैंडाडी के साथ टॉलीवुड में एंट्री ली, जो कि एक म्यूजिकल हिट रही. जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 की Sreeleela को देख भूल जाएंगे ऊ अंटावा की Samantha, सिजलिंग आइटम सॉन्ग से लूटेंगी सबका दिल
2022 में हासिल की मेडिकल डिग्री
2001 में मिशिगन में एक तेलुगु परिवार में जन्मी श्रीलीला ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत से पहले 2022 में अमेरिका में मेडिकल की डिग्री हासिल की. उनकी मां स्वर्णलता, जो कि बैंगलोर में गायनोकॉलोजिस्ट हैं. उन्होंने ही एक्ट्रेस को मेडिकल की पढ़ाई में आगे बढ़ने के लिए इंस्पायर किया.
यह भी पढ़ें- Pushpa 2 में हुई इस हसीना की एंट्री, Allu Arjun के साथ डांस फ्लोर पर लगाएंगी आग, मेकर्स ने रिलीज की झलक
श्रीलीला को आता है भरतनाट्यम डांस
श्रीलीला ने तीन साल की उम्र से ही भरतनाट्यम सीखना शुरू कर दिया था और महज आठ साल की उम्र में आरंगेत्रम किया. उन्होंने पल्सर बाइक और कुर्ची मदाथापेटी में अपने डांस मूव्स दिखाए है,जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया. इसके बाद अब वह पुष्पा 2 में अपने डांस मूव्स से एंटरटेन करने वाली हैं.
कई फिल्मों में श्रीलीला ने किया काम
बता दें कि श्रीलीला को साल 2022 की धमाका फिल्म के लिए बेस्ट तेलुगु एक्ट्रेस का सीमा अवॉर्ड मिला था. उन्होंने गुंटूर करम में महेश बाबू के साथ भी शानदार एक्टिंग की थी. वह इन दिनों कई निर्माताओं की पसंद बनी हुई हैं. वह मास जथारा, रॉबिनहुड और उस्ताद भगत सिंह जैसी फिल्मों में नजर आने वाली हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जानें कौन है Sreeleela, जिसने Pushpa 2 में अल्लू अर्जुन संग ‘Kissik’ गाने में मचाया धमाल