डीएनए हिंदी: साउथ फिल्म इंडस्ट्री (South Cinema) से एक बेहद शर्मनाक खबर सामने आई है. यहां एक अज्ञात शख्स ने एक जानी मानी अभिनेत्री को बदनाम करने की कोशिश की. इसके लिए शख्स ने ना केवल अभिनेत्री की तस्वीरों के साथ छेड़छाड़ की बल्कि लंबे समय तक उनका पीछा भी किया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी की पहचान पंडिरी राम वेंकट वीरराजू के रूप हुई है. इस शख्स ने पहले एक्ट्रेस की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर उन्हें सोशल मीडिया पर अपलोड किया, इसके बाद फोटो को लेकर अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए गंदी गालियां भी दीं.
इंडिया टूडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पंडिरी राम की उम्र 30 साल बताई जा रही है. आरोपी ने एक्ट्रेस को बदनाम करने के सिलसिले में 'साईरावी267' नाम से एक फेक ट्विटर अकाउंट बनाया था. इसके बाद उसने एक्ट्रेस का पीछा करना शुरू कर दिया. पंडिरी राम बड़ी ही चालाकी के साथ अभिनेत्री की हर गतिविधि पर नजर रखता और फिर यहां से मिली जानकारी को अपने हिसाब से तोड़-मरोड़कर फेक अकाउंट पर शेयर कर दिया करता.
इतना ही नहीं, इस दौरान आरोपी ने एक्ट्रेस की कई अलग-अलग तस्वीरों को एडिट कर अश्लील बातों के साथ उन्हें सोशल मीडिया पर वायरल करने की कोशिश भी की. हालांकि, सही समय पर मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने उसे धर दबोचा. आरोपी पंडिरी राम वेंकट वीरराजू फिलहाल पुलिस की हिरासत में हैं. साइबर क्राइम पुलिस ने भी मामले में केस रजिस्टर कर लिया है.
गौरतलब है कि इंटरनेट की दुनिया में आज किसी के बारे में भी किसी भी तरह की जानकारी निकालना बेहद आसान हो गया है. साउथ अभिनेत्री के साथ भी ऐसा ही कुछ हआ. आरोपी एक्ट्रेस से जुड़ी हर छोटी चीज के बारे में आसानी से जान चुका था और उसने इसी बात का फायदा उठाना चाहा. गनीमत रही की पुलिस को समय रहते घटना की जानकारी मिली और आरोपी अपने घटिया मनसूबों को और आगे ले जाने से पहले ही पकड़ा गया.
यह भी पढ़ें- बिग बॉस में वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट बनकर आएंगी मिया खलीफा? अडल्ट फिल्म स्टार ने खुद दिया जवाब
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
साउथ एक्ट्रेस को बदनाम करने की कोशिश में था शख्स, फेक अकाउंट से शेयर कीं अश्लील तस्वीरें