डीएनए हिंदी: टॉलीवुड एक्टर महेश बाबू (Mahesh Babu) के सौतेले भाई विजय कृष्ण नरेश (Telugu Actor Vijay Krishna Naresh) इन दिनों अपनी चौथी शादी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. नए साल 2023 के जश्न के मौके पर एक्टर ने एक बेहद रोमांटिक अंदाज में अपनी गर्लफ्रेंड और साउथ एक्ट्रेस पवित्रा (Pavitra Lokesh) के साथ जल्द ही शादी करने का ऐलान किया था. इसे  लेकर विजय कृष्ण नरेश ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वे पहले पवित्रा लोकेश के साथ केक काटते और फिर दोनों लिप लॉक करते नजर आए. 

इधर, दोनों के इस रोमांटिक वीडियो के सामने आने के बाद एक ओर जहां फैंस ने उन्हें ढेरों बधाइयां दीं तो वहीं, दूसरी ओर इसे लेकर उनकी तीसरी पत्नी राम्या रघूपति का गुस्सा फूट पड़ा. इन सब के बीच अब नरेश बाबू ने अपनी तीसरी पत्नी राम्या रघुपति पर उन्हें जान से मार देने की धमकी देने का आरोप लगाया है.

यह भी पढ़ें- Naresh Babu-Pavitra Lokesh के Kiss वाले वीडियो पर फूटा तीसरी पत्नी का गुस्सा, बोलीं 'चौथी शादी नहीं करने दूंगी'

मामले को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए एक्टर ने कहा है कि उनकी तीसरी पत्नी राम्या रघुपति लगातार उन्हें धमकी दे रही हैं. इसके साथ ही उन्होंने कोर्ट से सुरक्षा भी मांगी है. इंटरव्यू के दौरान मीडिया से बातचीत में नरेश बाबू ने कहा, 'राम्या रघुपति ने मुझे कई बार जान से मारने की कोशिश की है और वो मुझसे 10 करोड़ रुपये की मांग रही है. इतना ही नहीं, साल 2022 में कुछ सुपारी किलर गैंग ने मेरी रेकी भी की थी. मैंने कोर्ट से अपील की है कि वह मुझे सुरक्षा दें क्योंकि मेरी जान को खतरा है. मेरा फोन टैप हो रहा है. मैंने साइबर कंप्लेंट भी की है.'

दूसरी ओर राम्या रघुपति का कहना है कि शादी के दौरान नरेश के कई अफेयर थे. 'जब मैं उनसे इसके बारे में पूछती थी तो वो मेरे पैर छूकर माफी मांग लेते थे. मेरी सास को भी इस बारे में जानकारी थी और उन्होंने नरेश को चेतावनी भी दी थी कि वह उन्हें प्रॉपर्टी से बेदखल कर देंगी.'

यह भी पढ़ें- Mahesh Babu को रोते देख भावुक हुए फैंस, पिता Krishna Garu Funeral से सामने आया वीडियो

इससे पहले नरेश और पवित्रा के वीडियो को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया से हुई एक बातचीत के दौरान राम्या रघूपति ने कहा था, 'वो इतना नीचा कैसे गिर सकते है? वो चौथी शादी कैसे कर सकते हैं. मैं उन्हें ये शादी नहीं करने दूंगी. हमारा अभी तक तलाक नहीं हुआ है. वो पहले ही तीन शादी कर चुके हैं, हमारा एक बच्चा भी है.'

बता दें कि एक्ट्रेस पवित्रा लोकेश की भी ये दूसरी शादी होने वाली है. पहली शादी से अदाकारा के 3 बच्चे हैं. हालांकि, अब राम्या रघुपति और नरेश बाबू के बीच चल रही इस जुबानी जंग को देखने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्हें इस शादी के शायद अभी ओर इंतजार करना पड़ सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Mahesh Babu step brother Vijay Krishna Naresh accuses third wife of threatening to kill him Pavithra Lokesh
Short Title
Naresh Babu ने तीसरी पत्नी राम्या रघुपति पर लगाए कई आरोप
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Vijay Krishna Naresh ने राम्या रघुपति पर लगाए गंभीर आरोप
Date updated
Date published
Home Title

Naresh Babu ने तीसरी पत्नी पर लगाया जान से मारने की सुपारी देने का आरोप,  Kiss वाले Video के बाद मचा बवाल