डीएनए हिंदी: Liger Review: इन दिनों बॉलीवुड से लेकर साउथ तक कई बड़ी फिल्मों को लेकर जबरदस्त चर्चाएं हैं. कईयों की शूटिंग चल रही है तो कई रिलीज के लिए तैयार हैं. वहीं, इन सबके बीच विजय देवरकोंडा (Vijay Devarakonda) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) की फिल्म लाइगर (Liger) जबरदस्त सुर्खियों में आ गई है. ये फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और इस फिल्म को देखने के बाद कई सोशल मीडिया यूजर्स ने पोस्ट के जरिए अपना रिव्यू भी शेयर कर दिया है. इन पोस्ट को देखें तो विजय देवरकोंडा की इस मोस्ट अवेटेड फिल्म को हैरान कर देने वाले रिव्यूज मिले हैं.
Liger की कौन सी बात आई पसंद?
'लाइगर' को देखकर आए लोगों ने सोशल मीडिया पर इस फिल्म को मिक्सड रिव्यूज दिए हैं. किसी को विजय और अनन्या की कैमिस्ट्री पसंद आई है तो किसी को फिल्म की मेकिंग नहीं भाई है. कोई फिल्म में दिखाई गए विजय के किरदार और उनकी एक्टिंग की तारीफ कर रहा है तो किसी को लग रहा है कि फिल्म साउथ की बाकी एक्शन फिल्म के लेवल पर नहीं बन पाई.
ये भी पढ़ें- Liger पर पड़ेगा बायकॉट का असर! विजय देवरकोंडा का latest ट्वीट हो रहा वायरल
#Liger Review:
— Kumar Swayam (@KumarSwayam3) August 24, 2022
The mother - son scenes have been extracted well 👌#RamyaKrishnan & #VijayDeverakonda are the best choices 😇#PuriJagannadh proves why he is the best for hero characterisation 🤩
BGM 🥳
If 2nd half is atleast decent, it's a blockbuster 🔥#LigerReview
एक ट्विटर यूजर ने पोस्ट में लिखा- 'फिल्म में विजय देवरकोंडा का ट्रांसफॉर्मेशन और उनकी परफॉर्मेंस काफी शानदार है लेकिन फिल्म की स्टोरी काफी कमजोर दिखाई पड़ती है. वहीं, अन्य यूजर ने फिल्म की कास्टिंग की तारीफ करते हुए कहा है कि 'फिल्म में मां-बेटे के सारे सीन्स बेस्ट हैं, राम्या कृष्णन और विजय देवरकोंडा मां-बेटे के किरदार के लिए परफेक्ट हैं. हालांकि, एक यूजर ने फिल्म की निगेटिव बात प्वाइंट करते हुए ये भी कहा है कि 'इसमें पैन इंडिया जैसा कुछ दिखा नहीं। इन्हें एक अच्छी स्टोरी की जरूरत थी'.
फिल्म में क्या है खास?
बता दें कि विजय देवरकोंडा की ये फिल्म हिंदी के अलावा तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज हुई है जिसे मशहूर निर्देशक पुरी जगन्नाथ ने डायरेक्ट किया है. विजय, अनन्या के अलावा राम्या कृष्णन और रोनित रॉय भी हैं. सिर्फ यही नहीं फिल्म में लेजेंड माइक टाइसन भी गेस्ट एपीयरेंस में नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें- Liger Box Office Prediction: क्या Karan Johar की झोली भर देगी Vijay Deverakonda की फिल्म, पहले दिन होगी इतनी कमाई?
#BoycottLiger #ligerreview
— rizwan ul haq (@rizwanlotanooo) August 25, 2022
Even big South critics like telgu who alwys gives honest opinion says
This movie a TRASH pic.twitter.com/4aZGlc1hvv
मीडिया रिपोट्स में एडवांस बुकिंग के आंकड़ों के मुताबिक कयास लगाए जा रहे हैं कि 'लाइगर' अच्छी-खासी कमाई कर सकती है. दावा किया जा रहा है कि साउथ बेल्ट से 20 करोड़ कमा सकती है तो वहीं हिंदी से 3-5 करोड़ तक कमा लेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Liger Review: Vijay Devarakonda की फिल्म को क्यों मिले निगेटिव रिव्यूज, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे