डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार विजय की फिल्म लियो (Leo) हाल ही में दुनियाभर में रिलीज हुई है. फिल्म का सोशल मीडिया पर काफी बज है. फैंस से लेकर क्रिटिक्स को फिल्म काफी पसंद आई है और लोगों ने इसे हिट और ब्लॉकबस्टर करार दे दिया है. वहीं पहले दिन फिल्म ने शानदार शुरुआत (Leo opening collection) दर्ज की और ये दुनिया भर में सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली भारतीय फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
लियो ने पहले ही दिन रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक इसने पहले दिन कुल 63 करोड़ का कलेक्शन किया है. ये पांचो भाषाओं का कलेक्शन रहा है. वहीं, वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म ने कुल 66 करोड़ का कारोबार किया है. उस मुताबिक फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर कुल 130 करोड़ हो गया है. इसी के साथ लियो सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है.
इन फिल्मों ने की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग
मनोबाला विजयबालन ने ट्वीट किया जिसमें उन्होंने टॉप 10 भारतीय फिल्मों के दुनिया भर में ओपनिंग नंबर साझा किए. इसके अनुसार पहले दिन:
- आरआरआर- 257.15 करोड़
- बाहुबली 2- 217.52 करोड़
- केजीएफ चैप्टर 2 - 165.37 करोड़
- आदिपुरुष- 136.84 करोड़
- साहो- 128.41 करोड़
- जवान- 125.05 करोड़
- 2.0- 117.24 करोड़
- लियो- 115.90 करोड़
- पठान- 106.14 करोड़ृ
- कबाली - 105.70 करोड़
ऐसे में अब फिल्म के वीकेंड पर और भी अच्छी कमाई की उम्मीद की जा रही है.
ये भी पढ़ें: Leo Box Office Collection Day 1: 'थलापति' ने दी 'रजनीकांत' को मात, ओपनिंग डे पर लियो ने कर डाली इतने करोड़ की कमाई
फैंस ने फिल्म के रिलीज होने के बाद अपना रिएक्शन देना शुरू कर दिया था. कई फैंस ने फिल्म को लेकर ट्विटर पर रिएक्ट किया जिसे देख ये कहा गया था कि फिल्म पहले दिन धांसू कमाई कर सकती है और अब हुआ भी कुछ ऐसा ही है.
लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी इस में विजय के अलावा तृषा कृष्णन, संजय दत्त अहम भूमिका में नजर आए हैं. संजय दत्त ने फिल्म में विलेन का रोल अदा किया है. विजय के अलावा संजय के किरदार ने भी लोगों को काफी इंप्रेस किया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Leo ने एक ही दिन में पठान और जवान को चटा दी धूल, सबसे बड़ी ओपनिंग बनकर उभरी फिल्म