सलमान खान (Salman Khan) की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर (Sikandar) 30 मार्च यानी कि ईद से ठीक एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. वहीं, सिकंदर से तीन दिन पहले मलयालम फिल्म एल 2 एम्पुरान (L2 Empuraan) 27 मार्च को रिलीज होगी. ऐसे तो सिकंदर काफी चर्चा में है, लेकिन मोहनलाल (Mohanlal) की एम्पुरान एडवांस बुकिंग में धमाल मचा रही है. फिल्म सिकंदर को सिनेमाघरों में कड़ी टक्कर देने वाली है.
दरअसल, फिल्म ने एडवांस बुकिंग में ही 20 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसके अलावा एम्पुरान ने अमेरिका में प्री सेल में 214 शो में 9285 टिकट्स बिक चुके हैं. इस तरह से फिल्म ने विदेशों में 1.76 करोड़ का कलेक्शन रिलीज से पहले ही कर लिया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग से अंदाजा लगाया जा सकता है कि यह सिकंदर को जबरदस्त टक्कर देने वाली है और एम्पुरान की रिलीज के चलते सिकंदर के कलेक्शन पर असर पड़ सकता है.
#Empuraan USA Premiere Sales Update:
— What The Fuss (@WhatTheFuss_) March 23, 2025
Shows: 214
Admits: 9285
Collection: $205,433 (₹1.76 Cr)
Occupancy: 33%
Total North America: $370K (₹3.18 Cr)
Blockbuster trend 📈
Data via @Venky_BO 🙌#Mohanlal #PrithvirajSukumaran #L2E #L2Empuraan pic.twitter.com/rZY6vwDszL
Once Malayalam Movies Struggle to Cross 20cr Gross Collection on day 1 without Premiere..
— MrGK (@_Mr_GK369) March 22, 2025
Now #Empuraan Just Crossed 20cr* From Overseas that too with Pre Sales Itself !! 🥺🔥
Unimaginable Craze.. 🥶💥💥#Mohanlal #L2E #PrithvirajSukumaranpic.twitter.com/nFMZ1ZOLVo
यह भी पढ़ें- L2 Empuraan trailer: सिकंदर को टक्कर देने आ रहे Mohanlal, चंद घंटों में फिल्म के ट्रेलर ने इंटरनेट पर मचाया बवाल
मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन स्टारर यह फिल्म रिपोर्ट्स के मुताबिक 150 करोड़ के बजट में बनी है. कहा जा रहा है कि यह पहली मलयालम फिल्म है, जो कि इतने बड़े बजट में बनाई गई है, क्योंकि इससे पहले ज्यादातर मलयालम फिल्में कम बजट में तैयार की गई है. बता दें कि यह दूसरी बार है जब मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन एक साथ फिल्म में काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों फिल्म लूसिफर में साथ नजर आए थे. L2 एम्पुरान, फिल्म लुसिफर का ही दूसरा पार्ट है. L2 का मतलब लूसिफर 2 है.
पहले हफ्ते में 100 करोड़ के पार होगी L2 एम्पुरान
बता दें कि एल2 एम्पुरान को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह एक बड़ी हिट साबित होगी, क्योंकि इसके पहला पार्ट 30 करोड़ के बजट में बनाया गया था और इसने दुनिया भर में 127 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, इस फिल्म ने अपनी एडवांस बुकिंग में ही 20 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है और कहा जा रहा है कि रिलीज के पहले दिन फिल्म कम से कम 70 करोड़ तक कमाई कर सकती है और सिकंदर की रिलीज तक यह 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
यह भी पढ़ें- Sikandar की राह का रोड़ा बनेंगी South की ये 2 फिल्में, हिला देंगी Salman Khan का सिंहासन?
सिकंदर ओपनिंग डे पर कर सकती है इतनी कमाई
वहीं, सिकंदर को लेकर बात करें तो सलमान खान की इस एक्शन ड्रामा को ईद के खास मौके पर रिलीज किया जा रहा है. फिल्म में उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं. इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला है. जिनके साथ सलमान पहले भी कई हिट फिल्में दे चुके हैं. जानकारी के मुताबिक सिकंदर को लेकर अनुमान लगाया जा रहा है कि फिल्म अपने ओपनिंग डे पर 50 करोड़ तक का कलेक्शन कर सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sikandar, L2 Empuraan
Sikandar से बड़ी हिट साबित हो सकती है L2 Empuraan, एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने खोला राज