मोहनलाल (Mohanlal) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) स्टारर एक्शन ड्रामा फिल्म एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan) 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म का निर्देशन भी पृथ्वीराज सुकुमारन ने किया है. यह लूसिफर (Lucifer) की सीक्वल फिल्म है. एल2 एम्पुरान को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला. फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छी कमाई की और अब चार दिनों में मूवी ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. 

दरअसल, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक एल 2 एम्पुरान ने अपने ओपनिंग डे पर 21.5 करोड़ की कमाई की थी. वहीं, फिल्म ने दूसरे दिन 11.1 करोड़ कमाए. जबकि तीसरे दिन 13.25 करोड़ का कलेक्शन किया और मोहनलाल की इस फिल्म ने चौथे दिन बढ़ोतरी के साथ सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 14 करोड़ की कमाई की. इस तरह से फिल्म ने अपने पहले हफ्ते में कुल 59.35 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.

यह भी पढ़ें- विवादों में आई Mohanlal की L2 Empuraan, अब इन 17 सीन पर चलेगी सेंसर बोर्ड की कैंची, गुजरात दंगे से है कनेक्शन

सिकंदर को हुआ भारी नुकसान

सलमान खान की सिकंदर के रिलीज होने बावजूद एल2 एम्पुरान की कमाई पर खासा असर नहीं पड़ा है. हालांकि सिकंदर रिलीज से पहले शनिवार देर रात को ऑनलाइन लीक हो गई थी, जिसके कारण फिल्म की कमाई पर खासा असर पड़ा. सिकंदर ने अपने पहले दिन महज 26 करोड़ का कलेक्शन किया है. फिल्म में रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी, प्रतीक बब्बर जैसे एक्टर्स नजर आए. 

वहीं, एल2 एम्पुरान साल 2019 की लूफिसर की सीक्वल है, जो कि उस साल सबसे सफल रही थी. फिल्म में मोहनलाल और पृथ्वीराज के अलावा, टोविनो थॉमस, अभिमन्यु सिंह, इंद्रजीत सुकुमारन और मंजू वारियर नजर आई हैं.

यह भी पढ़ें- L2 Empuraan Collection: Sikandar की कमाई पर पड़ेगा असर! मोहनलाल की फिल्म के ये आंकड़े हैं सबूत

फिल्म के विवाद पर बोले मोहनलाल

फिल्म जहां एक और अच्छा कलेक्शन कर रही है, वहीं दूसरी ओर यह विवादों से घिर गई है. दरअसल, मूवी में गुजरात दंगों के बारे में दिखाया गया है, जिसके कारण लोग इसपर आपत्ति जता रहे हैं और इसका विरोध कर रहे हैं. मोहनलाल ने अपने फेसबुक पर अपने फैंस को आश्वासन दिया है कि ऐसे विषयों को फिल्म से हटा दिया जाएगा. उन्होंने मलयालम में लिखा, '' मुझे पता चला है कि लूसिफर फ्रेंचाइजी के दूसरे भाग, एम्पुरान फिल्म में दिखाए गए कुछ पॉलिटिकल और सोशल विषयों ने मेरे कई फैंस को बहुत परेशान किया है. एक कलाकार के रूप में यह सुनिश्चित करना मेरा फर्ज है कि मेरी कोई भी फिल्म किसी भी राजनीतिक आंदोलन, विचारधारा या संप्रदाय के प्रति नफरत नहीं रखती है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
L2 Empuraan Box Office Collection Day 4 Mohanlal Prithviraj Sukumaran Film Earn More Than 50 Crore In First Week
Short Title
L2 Empuraan Box office Collection: मोहनलाल की फिल्म ने पहले ही हफ्ते 50 करोड़ का
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
L2 Empuraan
Caption

L2 Empuraan

Date updated
Date published
Home Title

L2 Empuraan Box office Collection: मोहनलाल की फिल्म ने पहले ही हफ्ते 50 करोड़ का आंकड़ा किया पार

Word Count
450
Author Type
Author