मोहनलाल (Mohanlal) और पृथ्वीराज सुकुमारन (Prithviraj Sukumaran) स्टारर फिल्म एल2 एम्पुरान (L2 Empuraan) 27 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह मूवी लुसिफर की सीक्वल है, जो कि 2019 में रिलीज हुई थी और जबरदस्त हिट रही थी. वहीं, अब एल2 एम्पुरान ने अपनी रिलीज के पहले दिन ही जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया है. हालांकि फिल्म की दूसरे दिन कमाई में गिरावट देखने को मिली है. तो चलिए एक नजर डालते हैं मूवी के दोनों दिनों के कलेक्शन पर.
पृथ्वीराज सुकुमारन की निर्देशित इस फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक 21.5 करोड़ की कमाई की. जिसमें से फिल्म ने सबसे ज्यादा मलयालम में 19.1 करोड़ का कलेक्शन किया है. हिंदी और कन्नड़ में मूवी ने 50 लाख और तेलुगु में 1.15 करोड़ और तमिल में 70 लाख कमाए. इस तरह से एल2 एम्पुरान मलयालम सिनेमा की सबसे ज्यादा ओपनिंग देने वाली फिल्म बन गई हैं.
यह भी पढ़ें- ओटीटी पर L2 Empuraan से पहले देखें साउथ की ये बड़ी हिट फिल्में
दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने अपने दूसरे दिन 11.75 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. इस तरह से मूवी ने अपने दो दिनों में कुल 33.25 करोड़ की कमाई कर ली है.
यह भी पढ़ें-Sikandar से बड़ी हिट साबित हो सकती है L2 Empuraan, एडवांस बुकिंग के आंकड़ों ने खोला राज
सिकंदर पर नहीं पड़ेगा एल2 एम्पुरान का कोई असर
एल2 एम्पुरान के कलेक्शन को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि सलमान खान की फिल्म सिकंदर की कमाई पर थोड़ा बहुत असर पड़ सकता है. क्योंकि एल2 एम्पुरान ने हिंदी में कोई खास कमाई नहीं की है. हालांकि ऑडियंस पर निर्भर करेगा कि वह ईद के मौके पर कौन सी फिल्म देखना पसंद करेंगे. वहीं, सिकंदर को लेकर कहा जा रहा है कि यह साल की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म बन सकती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक यह 50 करोड़ तक की शानदार ओपनिंग दे सकती है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

L2 Empuraan
L2 Empuraan: Sikandar की कमाई पर पड़ेगा असर! मोहनलाल की फिल्म के ये आंकड़े हैं सबूत