डीएनए हिंदी: Krishnam Raju Death: टॉलीवुड में इस वक्त दुखों का पहाड़ टूटा हुआ है. अभिनेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री यूवी कृष्णम राजू (Krishnam Raju ) का आज सुबह निधन हो गया. रिबेल स्टार के नाम से मशहूर राजू ने 83 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. उनका अंतिम संस्कार कल यानी सोमवार को दोपहर जुबली हिल्स के महाप्रस्थानम में किया जाएगा. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शन के लिए घर पर रखा गया है, जहां कई नामी हस्तियां और राजनीति जगत के मशहूर चेहरे पहुंचे थे. उनके भतीजे और एक्टर प्रभास (Prabhas) अपने दिवंगत चाचा के अंतिम दर्शन के दौरान उनके घर पर मौजूद थे. सोशल मीडिया इस दौरान की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें उन्हें रोते हुए देखा जा सकता है. मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) और महेश बाबू (Mahesh Babu,) प्रभास सांत्वना देते हुए नजर आए थे.
ये भी पढ़ें - जश्न-ए-आजादी को Prabhas ने बनाया और भी खास, दिखाई Salaar की पहली झलक
यहां देखें वीडियो
It's Really Painful to see them Like this 😭💔#Prabhas #MaheshBabu !! pic.twitter.com/n8QODolWWM
— PavanTweetz 〽️ (@mrprincepavan) September 11, 2022
कृष्णम राजू के अंतिम दर्शन के लिए अभिनेता मुरली मोहन, मोहन बाबू, राघवेंद्र राव, जूनियर एनटीआर, महेश बाबू, निर्देशक त्रिविक्रम, और अन्य सहित साउथ फिल्म इंडस्ट्री की कई हस्तियां श्रद्धांजलि देने उनके घर पहुंची. सभी ने उनके परिवार वालों के साथ-साथ एक्टर प्रभास को सांत्वना दी.
उप्पलपति कृष्णम राजू का रविवार तड़के निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी और तीन बेटियां हैं. टॉलीवुड के 'रिबेल स्टार' के रूप में लोकप्रिय कृष्णम राजू ने पांच दशकों से अधिक के करियर में 180 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया है.
ये भी पढ़ें - Adipurush Teaser: Prabhas की फिल्म का पहला वीडियो हुआ लीक, हिल गया इंटरनेट
कृष्णम राजू ने सामाजिक, पारिवारिक, रोमांटिक, थ्रिलर फिल्मों से लेकर ऐतिहासिक और पौराणिक फिल्मों तक की फिल्मों में अभिनय किया. 20 जनवरी 1940 को पश्चिम गोदावरी जिले में जन्मे कृष्णम राजू ने 1966 में 'चिलाका गोरिंका' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. उनकी सफल फिल्मों में 'अमारा दीपम', 'सीता रामुलु', 'कटकताला रुद्रैया' और कई अन्य शामिल हैं. अभिनेता की आखिरी ऑन-स्क्रीन आउटिंग प्रभास स्टारर 'राधे श्याम' थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Krishnam Raju Death: चाचा के निधन पर नहीं रुक रहे Prabhas के आंसू, दुख में उमड़ा पूरा टॉलीवुड