डीएनए हिंदी: कन्नड़ फिल्मों के मशहूर एक्टर किच्चा सुदीप (Kiccha Sudeep) सालों से अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना फैन बना रहे हैं. एक्टर इन दिनों अपनी किसी फिल्म के कारण नहीं बल्कि एक धमकीभरे लेटर को लेकर सुर्खियों में हैं. बीते महीने उन्हें एक धमकी भरा खत मिला था. इस चिट्ठी में किच्चा को धमकी (Threat Letter) दी गई है कि उनके प्राइवेट वीडियोज (Private Videos) लीक कर दिए जाएंगे. अब इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी की बात ये है कि ये शख्स एक फिल्मेकर है और तो और वो किच्चा सुदीप का दोस्त भी है.
बीते महीने खबर आई थी कि किच्चा सुदीप को एक धमकी भरा लेटर मिला था. ये चिट्ठी उनके मैनेजर जैक मंजू के जरिए भिजवाई गई था. तब एक्टर ने लेटर भेजने वाले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने का फैसला किया और शिकायत दर्ज करवाई थी. पुलिस ने भी तत्काल प्रभाव से जांच शुरू कर दी. अब सीसीबी पुलिस ने फिल्ममेकर रमेश किट्टी को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है. हैरानी का बात तो ये है कि रमेश किट्टी सुदीप के अच्छे दोस्त हैं.
ये भी पढ़ें: Kiccha Sudeep: 'दबंग 3' में किच्चा सुदीप को मारना था Salman Khan की छाती पर लात, एक्टर की हो गई थी हालत खराब
जी हां, रमेश किट्टी, सुदीप के करीबी थे. रमेश किट्टी 'किच्चा सुदीप चैरिटेबल ट्रस्ट' के अध्यक्ष भी थे. इस ट्रस्ट को रमेश किट्टी ने 2 करोड़ रुपए दिए थे. सीसीबी सूत्रों के मुताबिक, जांच में सामने आया कि रमेश किट्टी ने धमकी भरा लेटर इसलिए भेजा था क्योंकि किच्चा सुदीप ने दो करोड़ रुपये वापस नहीं किए थे.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक रमेश किट्टी ने कहा है कि किच्चा सुदीप ने उनके पैसे नहीं लौटाए थे इससे उन्हें दुख हुआ था और आर्थिक विवाद के चलते उन्होंने ऐसा किया.
ये भी पढ़ें: BJP ज्वाइन करने की खबरों के बीच Kiccha Sudeep को मिला धमकी भरा खत, 'प्राइवेट वीडियो' लीक करने की चेतावनी
एक्टर को मिले थे 2 धमकी भरे खत
किच्चा सुदीप को दो धमकी भरे लेटर मिले थे. एक मार्च में और दूसरा अप्रैल के महीने में. गुमनाम धमकी भरे लेटर में लिखा था, 'हम आपके प्राइवेट वीडियो लीक कर देंगे.' साथ ही किच्चा सुदीप के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल भी किया गया था. शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kiccha Sudeep को इस फिल्मेकर ने भेजा था धमकी भरा खत, पुलिस ने किया अरेस्ट