डीएनए हिंदी: Kiccha Sudeep Birthday: साउथ की फिल्मों के मशहूर स्टार्स में चंद ऐसे चेहरे शामिल हैं, जिन्होंने स्ट्रागल कर खुद के लिए एक अलग मुकाम बनाया. कन्नड़ फिल्मों के मशहूर अभिनेता किच्छा सुदीप (Kiccha Sudeep) बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं. उन्होंने एक एक्टर, डायरेक्टर, प्रोड्यूसर, स्क्रिप्ट राइटर से लेकर और टीवी होस्ट के रूप में काम किया है. किच्चा सुदीप का असली नाम सुदीप संजीव (Sudeep Sanjiv) है. सुदीप ने कई भाषा की फिल्मों में एक्टिंग है. उन्होंने कन्नड़ के अलावा तेलुगु, तमिल और हिंदी भाषा की फिल्मों में काम किया है. किच्चा सुदीप की फिल्मों के बारे में बात करें तो उनकी फिल्म 'मक्खी' (Makkhi) काफी मशहूर हुई थी. उनकी इस फिल्म को काफी सराहा गया था. किच्चा सुदीप हालिया फिल्मों की बात करें तो उन्होंने 'पहलवान', 'दबंग 3', 'सई रा नरसिम्हा रेड्डी' और 'विक्रांत रोना' जैसी बिग बजट की फिल्में की हैं.

किच्चा सुदीप, सलमान खान स्टारर दबंग 3 में विलेन की भूमिका में नजर आए थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिल्म की शूटिंग के दौरान वह सलमान खान के सीने पर लात नहीं मार पाए, क्योंकि वह सलमान की बहुत इज्जत करते हैं. लाख कोशिशों के बाद भी वह ऐसा नहीं कर पाए. इस फिल्म को करते समय उन्हें हिंदी बोलने में दिक्कत हो रही थी.

ये भी पढ़ें - Karthikeya 2: 15 में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गाड़े झंडे, 100 करोड़ की क्लब में हुई शामिल

प्रभु देवा और अरबाज खान ने उन्हें हिंदी सीखने का समय दिया और कुछ समय के लिए फिल्म की शूटिंग रद्द कर दी गई. किच्चा सुदीप ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें पहली सैलरी के तौर पर 1500 रुपये मिले थे. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड प्रिया राधाकृष्ण से शादी की. स्ट्रगल के दिनों में उनकी पत्नी घर के बाहर काम करती थीं. यह बात उन्हें आज भी प्रभावित करती है.

ये भी पढ़ें - Ram Bhakt हैं KGF फेम सुपरस्टार Yash, अयोध्या में मंदिर बनाने में दिया करोड़ों का चंदा?

किच्चा सुदीप आज 49 साल के हो गए हैं. उन्होंने 'स्पर्श', 'हुचा', 'नंदी', 'किच्चा', 'स्वाति मुथु', 'माई ऑटोग्राफ' और 'इंगा' जैसी फिल्मों में काम किया है. उन्हें सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिल चुका है. सुदीप 2013 से कन्नड़ बिग बॉस शो को भी होस्ट कर रहे हैं. सुदीप की पत्नी मलयाली हैं. किच्चा सुदीप की 2012 में रिलीज हुई फिल्म 'ईगा' को हिंदी में डब किया गया और 'मक्खी' के नाम से रिलीज किया गया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Kiccha Sudeep Birthday know facts about virkant rona actor kiccha sudeep life bonding with salman khan
Short Title
'दबंग 3' में किच्चा सुदीप को मारना था Salman Khan की छाती पर लात
Article Type
Language
Hindi
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Salman Khan and Kiccha Sudeep : समलान खान और किच्चा सुदीप
Caption

Salman Khan and Kiccha Sudeep : समलान खान और किच्चा सुदीप

Date updated
Date published
Home Title

'दबंग 3' में किच्चा सुदीप को मारना था Salman Khan की छाती पर लात, एक्टर की हो गई थी हालत खराब