डीएनए हिंदी: दंगल और छिछोरे जैसी फिल्मों को डायरेक्ट करने वाले फिल्ममेकर नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) इन दिनों अपनी फिल्म रामायण (Nitesh Tiwari Ramayan) को लेकर काफी चर्चा में हैं. नितेश अपनी फिल्म रामायण के प्री-प्रोडक्शन के काम में लगे हुए हैं. उनकी इस फिल्म की कास्टिंग भी आखिरी चरण में है. कुछ दिन पहले रिपोर्ट में दावा किया गया था कि रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) इस फिल्म में भगवान राम (Lord Ram) का रोल निभाने जा रहे हैं. वहीं चर्चा है कि केजीएफ स्टार यश (KGF star Yash) को इस फिल्म में रावण (Ravana) की भूमिका निभाने के लिए संपर्क किया गया है. हालांकि, अभी यह बातचीत पूरी तरह से फाइनल नहीं हुई है. आपको आगे बताते हैं फिल्म के बारे में और भी डिटेल.
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, केजीएफ चैप्टर 2 के बाद, यश अपने प्रोजेक्ट को लेकर सोच समझ रहे हैं. इसी बीच खबर आ रही है कि नितेश तिवारी की रामायण में रावण का रोल निभाने के लिए उन्हें अप्रोच किया गया है. अभी यह बातचीत पूरी
तरह से फाइनल नहीं हुई है और इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि यश फिल्म के लिए हां कह सकते हैं और वह फिल्म में रावण की भूमिका निभाते नजर आ सकते है.
वहीं इस फिल्म में भगवान श्रीराम के रोल की बात करें तो यह भूमिका रणबीर कपूर निभा सकते हैं. ऐसे में अगर ये दोनों दिग्गज एक्टर एक फिल्म में नजर आ गए तो ये पूरे बोक्स ऑफिस को हिलाकर रख देगी. फिलहाल लोग इस फिल्म की अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.
Yash ने चुनी रामायण की स्क्रिप्ट!
साल 2022 में रिलीज हुई यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 सुपरहिट रही थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ दिए थे. यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ में रिलीज हुई थी. इसी कारण खबर थी कि करण जौहर ने उन्हें ब्रह्मास्त्र 2 में देव की भूमिका का भी प्रस्ताव दिया था लेकिन उन्होंने इसपर हामी नहीं भरी. अब रामायण में रावण के रोल के लिए उन्हें अप्रोच किया गया है.
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक यश को कई अच्छी स्क्रिप्ट मिल रही हैं. उन्होंने 4-5 स्क्रिप्ट फाइनल की हैं, इसमें से एक नितेश तिवारी के निर्देशन में बनने वाली रामायण भी है. यश प्री-विजुलाइजेशन से काफी प्रभावित है और वह जल्द रामायण की टीम से मीटिंग करने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: Brahmastra 2 में देव बनेंगें KGF स्टार Yash! Karan Johar ने तोड़ी चुप्पी
राम का रोल निभाएंगे Ranbir Kapoor
पिंकविला के रिपोर्ट के मुताबिक कहा जा रहा है कि ब्रह्मास्त्र के स्टार रणबीर कपूर रामायण फिल्म में राम का किरदार निभाते नजर आ सकते हैं. हालांकि इस बात पर मुहर नहीं लगी है.
वहीं खबरें हैं कि मधु मंटेना और नितेश तिवारी यश को फिल्म में कास्ट करने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. 2019 में मधु मंटेना और नितेश तिवारी ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हम रामायण को पर्दे पर उतारना चाहते हैं ताकि पूरी दुनिया के लोग इसे देख सकें. यह भारतीय सिनेमा का एक बड़ा प्रोजेक्ट होगा. तब से इसका प्रोडक्शन का काम चल रहा है.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
K.G.F स्टार यश निभाएंगे रावण का रोल, राम के लिए सामने आया इस एक्टर का नाम