साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश (Keerthy Suresh) फिल्म बेबी जॉन (Baby John) से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं. इस फिल्म को लेकर एक्ट्रेस काफी में हैं. वहीं इसी बीच एक्ट्रेस अपनी शादी को लेकर भी सुर्खियां बटोर रही हैं. रिपोर्ट के मुताबिक कीर्ति अपने बॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल (Antony Thattil) के साथ शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. शादी के कार्ड के बाद अब एक और झलक सामने आ गई है.
कीर्ति सुरेश 12 दिसंबर को गोवा में शादी के बंधन में बंधेगी. शादी से पहले, दुल्हन की प्री-वेडिंग सेरेमनी की एक तस्वीर ऑनलाइन सामने आई थी. इसके अलावा एक्ट्रेस ने अपनी शादी की एक और फोटो को री-शेयर किया जिसमें उनका और एंथनी का नाम लिखा था. इस फोटो को देख फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं और वो दुल्हन की एक झलक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: लीक हुआ Keerthy Suresh का वेडिंग कार्ड, इस दिन बनेंगी Antony Thattil की दुल्हन
इससे पहले इंटरनेट पर कीर्ति सुरेश का वेडिंग कार्ड सामने आया था. इसमें 12 दिसंबर की तारीख लिखी थी. कार्ड में एक्ट्रेस के परिवार के सदस्यों के नाम और शादी तारीख शामिल है. वहीं शादी की खबरों के बीच एक्ट्रेस ने 27 नवंबर को इंस्टाग्राम पर बॉयफ्रेंड एंटनी थट्टिल के साथ अपनी पहली तस्वीर साझा की थी. उन्होंने दिवाली से एक पुरानी तस्वीर शेयर की थी.
ये भी पढ़ें: 500 रुपये थी इस एक्ट्रेस की पहली सैलरी, आज एक फिल्म के लिए लेती हैं 4 करोड़
काम को लेकर बात करें को एक्ट्रेस बेबी जॉन में नजर आने वाली हैं जो एटली की 2016 की तमिल फिल्म थेरी का रीमेक है. फिल्म का निर्देशन कलीज ने किया है. बेबी जॉन में उनके साथ वरुण धवन नजर आएंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Keerthy Suresh की शादी में कुछ ही घंटे बाकी, एक्ट्रेस ने शेयर की खास तस्वीरें