कन्नड़ ब्लॉकबस्टर फिल्म कंतारा चैप्टर 1 (Kantara Chapter 1) एक बार फिर से चर्चा में आ गई है. 2 साल पहले रिलीज हुई कांतारा (Kantara) का प्रीक्वल अब बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने को तैयार है. ऋषभ शेट्टी (Rishab Shetty) ने खुद बता दिया है कि फिल्म कब रिलीज होगी. इस खबर के सामने आते ही फैंस एक्साइटेंड हो गए हैं.
2022 में आई कांतारा का प्रीक्वल अगले साल रिलीज होगा. मेकर्स ने आज तारीख की घोषणा भी कर दी है. रविवार को होम्बले फिल्म्स ने खुलासा किया कि कांतारा: चैप्टर 1 दुनियाभर में 2 अक्टूबर, 2025 को रिलीज होगी. पहले पार्ट के बाद अब इस प्रीक्वल के लीड स्टार ऋषभ शेट्टी ने किरदार के लिए खूब मेहनत की है.
पोस्ट में लिखा था '𝐓𝐇𝐄 𝐌𝐎𝐌𝐄𝐍𝐓 𝐇𝐀𝐒 𝐀𝐑𝐑𝐈𝐕𝐄𝐃...𝐓𝐇𝐄 𝐃𝐈𝐕𝐈𝐍𝐄 𝐅𝐎𝐑𝐄𝐒𝐓 𝐖𝐇𝐈𝐒𝐏𝐄𝐑𝐒 #KantaraChapter1 वर्ल्डवाइड ग्रैंड रिलीज 2 अक्टूबर, 2025 को.'
ये भी पढ़ें: KGF 2 और Kantara ही नहीं इन Kannada फिल्मों को लाइफ में एक बार जरूर देखना चाहिए
बता दें कि कांतारा की सफलता ने फिल्ममेकर ऋषभ शेट्टी को रातों रात स्टार बना दिया है. इस फिल्म के बाद वो सुपरस्टार बनकर उभरे थे. हालांकि फिल्म को तैयार करने में उन्हें काफी जद्दोजहद करनी पड़ी. उनके पास ये फिल्म बनाने के लिए फंड नहीं था और उन्होंने सालों तक किसी तरह जुगाड़ करके पैसे जमा किए थे. इस बारे में वो कई इंटरव्यू में बता चुके हैं.
ये भी पढ़ें: 16 करोड़ की इस साउथ फिल्म ने तोड़ा KGF और Pusha का घमंड, खूब छापे थे नोट
कांतारा फिल्म लोक कथाओं और एक छोटे गांव की कहानी पर आधारित है. वहां, के कुल देवता से संबंधित कहानी के बारे में फिल्म में दिखाया गया है. ये नेटफ्लिक्स पर मौजूद है. अब ऋषभ प्रीक्वल को लेकर चर्चा में हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
इंतजार खत्म, Rishab Shetty ने बता दिया कब रिलीज होगी Kantara Chapter 1