डीएनए हिंदी: ऋषभ शेट्टी(Rishab Shetty) के निर्देशन में बनी साल 2022 में रिलीज फिल्म कांतारा(Kantara) ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिला था. फिल्म ने बॉक्स 360 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था. वहीं, ये फिल्म महज 14 करोड़ के बजट में तैयार की गई थी. फिल्म के इस शानदार प्रदर्शन के बाद मेकर्स एक बार फिर से पंजुलुरी देवा की दुनिया की कहानी को लेकर आ रहे हैं. दरअसल, ऋषभ शेट्टी ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म कांतारा ए लीजेंड चैप्टर 1(Kantara A Legend Chapter 1) का टीजर शेयर किया है, जो कि फिल्म का सीक्वल पार्ट है.
इस टीजर की शुरुआत में ऋषभ शेट्टी पूछते हुए नजर आते हैं कि क्या वे रोशनी देख सकते हैं, जो उन्हें अतीत और भविष्य दोनों में देखने में मदद करती है. उसके बाद ऋषभ आकाश की ओर चांद की तरफ देखते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उनका बेहद अलग अवतार देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-'Kantara का हिंदी रीमेक नहीं बनाया जाना चाहिए..', Rishab Shetty को क्यों नहीं है रीमेक में दिलचस्पी
बेहद खतरनाक लुक में दिखे ऋषभ
कांतारा में ऋषभ तीन अलग अलग लुक में देखा गया था, जिसमें से लोगों ने उन्हें सबसे ज्यादा- पंजुलुरी देवा के रुप में पसंद किया था. टीजर में उन्हें एक बिल्कुल नए लुक में इस बार पेश किया गया है. इस दौरान टीजर में आगे दिखाया जाता है, कि ऋषभ के पूरे शरीर पर खून लगा हुआ है. एक्टर इस दौरान खून में सने हुए और हाथ में त्रिशूल लिए दिख रहे हैं.
ये भी पढ़ें- Kantara: सिनेमाघरों के बाद अब इस OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाएगी फिल्म, रीमेक को लेकर Rishabh Shetty ने कही बड़ी बात
फैंस ने की टीजर की तारीफ
वहीं, इस टीजर को देख फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- मैं भविष्य से हूं. यह फिल्म सभी रिकॉर्ड तोड़ देगी और कन्नड़ और कर्नाटक की संस्कृति को पूरी दुनिया में फैलाएगी, ऋषभ शीर्ष पर होगा और हमें गर्व होगा. मेरी बातों पर ध्यान दें, शुभकामनाएं. वहीं, एक और यूजर ने लिखा- सचमुच रोंगटे खड़े हो रहे हैं. कांतारा टीम को और अधिक शक्ति. मैं फिल्म कंतारा की मेगा ब्लॉकबस्टर सफलता की कामना करता हूं. एक और यूजर ने लिखा- सचमुच रोंगटे खड़े हो गए हैं. भारतीय सिनेमा के रिकॉर्ड टूटने वाले हैं.
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
बता दें कि कांतारा का निर्देशन ऋषभ शेट्टी के द्वारा किया गया था और उन्होंने इस फिल्म में अहम भूमिका भी अदा की है. उन्हें फिल्म में शिव और उनके पिता, एक दैव कोला कलाकार की दोहरी भूमिका में देखा गया था. फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की कहानी को बताती है जिस पर गांव की बुराई से छुटकारा दिलाने के लिए गुलिगा देव और पंजुलुरी देव ने कब्जा कर लिया था. फिल्म का अंत शिव के अपने पिता की आत्मा से मिलने के लिए जंगल में गायब होने से होता है, जो कि कांतारा ए लीजेंड चैप्टर 1 में इस कहानी को आगे बढ़ाएगा. वहीं, फिल्म की शूटिंग इस महीने के आखिर से शुरू होगी और यह साल 2024 में रिलीज की जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Kantara A Legend Chapter 1 का खतरनाक टीजर रिलीज, खून से सने दिखे ऋषभ शेट्टी