कन्नड़ सिनेमा (Kannada Cinema) से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. दरअसल, कन्नड़ एक्टर तांडव राम (Tandav Ram) ने फिल्म डायरेक्टर भरत नवुंदा (Bharath Navunda) को गोली मार दी, जिसके बाद तांडव राम को अरेस्ट कर लिया गया है. तांडव राम ने डायरेक्टर को उन्हीं के ऑफिस में मारने की कोशिश की है. तो चलिए जानते हैं इसके पीछे की क्या वजह रही.
दरअसल, बताया जा रहा है कि तांडव राम डारेक्टर भरत से काफी नाराज थे. क्योंकि जिस फिल्म में तांडव काम कर रहे थे और भरत डायरेक्ट कर रहे थे, उसे निर्देशक ने रोक दिया था और बताया जा रहा है कि तांडव ने डायरेक्टर को 6 लाख रुपये भी दिए थे, जिसे उन्होंने मांगा था. इसी को लेकर दोनों के बीच बहस हो गई थी और इसी बीच गुस्से में आकर तांडव ने भरत पर गोली चला दी.
यह भी पढ़ें- शादी के बंधन में बंधेंगी Keerthy Suresh, जानें किसने जीता साउथ ब्यूटी का दिल
पुलिस ने किया तांडव राम को गिरफ्तार
हालांकि तांडव ने जब गोली चलाई तो वह भरत को नहीं लगी, जिससे वह पूरी तरह से सुरक्षित हैं. लेकिन इस घटना के बाद भरत ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने एक्टर के खिलाफ एक्शन लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 109 के तहत मामला दर्ज किया और और तांडव को बाद में गिरफ्तार कर लिया गया.
यह भी पढ़ें- KBC 16 के सेट पर भावुक हुए Abhishek Bachchan, पिता Amitabh की तारीफ में कही ये बातें
जानें क्या है मामला
रिपोर्ट्स के मुताबिक भरत फिल्म ‘देवनामप्रिया’ का निर्देशन कर रहे थे, जो कि वह तांडव राम के साथ मिलकर बना रहे थे. इस फिल्म में तांडव एक्टिंग कर रहे थे. यह फिल्म दो साल पहले शुरू की गई थी, लेकिन बाद में डायरेक्टर भरत ने इसपर काम बंद कर दिया. 18 नवंबर को दोनों के बीच मुलाकात हुई और तांडव ने जब पैसे वापस मांगे, तो दोनों के बीच बहस हुई और तांडव ने डायरेक्टर पर गोली चला दी और उन्हें मारने की कोशिश की.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
गुस्साए कन्नड़ एक्टर ने मार दी डायरेक्टर को गोली, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान