डीएनए हिंदी: साउथ सिनेमा (South Cinema) के मशहूर एक्टर शिवरंजन बोलानवर (Actor Shivaranjan Bolannavar) को लेकर हाल ही में एक चौंकाने वाली खबर आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो उन पर बदमाशों ने गोलियां बरसा डालीं. शिवरंजन पर हुए इस जानलेवा हमले ने पूरी इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. इस बारे में पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी दी है. रिपोर्ट्स के मुताबिक वो अपने पर्सनल काम को लेकर बाहर निकले थे और हैरान करने वाली बात ये है कि ये हमलावर पहले से ही उनके रास्ते में घात लगाए बैठे थे. बताया जा रहा है ये हमलावर बाइक पर सवार होकर आए थे और अचानक शिवरंजन बोलानवर पर सरेआम गोलियां बरसाने लगे.
शिवरंजन बोलानवर कन्नड़ सिनेमा के जाने-माने एक्टर हैं. उन पर जानलेवा हमला होने की जानकारी सामने आने के बाद हर कोई उनका हाल जानने के लिए परेशान है. वहीं, पुलिस के एक अधिकारी ने बुधवार को पीटीआई-भाषा को बताया कि 'अभिनेता निशाने पर थे लेकिन वह सुरक्षित हैं. हमलावरों की तलाश जारी है. हालांकि, हमलावरों मौके से भाग गए हैं और फिलहाल उनकी तलाश जारी है'.
ये भी पढ़ें- क्या Vikram को आया था हार्ट अटैक? एक्टर के बेटे ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात
पुलिस ने बताया कि अभिनेता अपने माता-पिता से मिलने मंगलवार की रात बैल्होंगल गए थे. वो अपने पेरेंट्स के घर पहुंच भी गए थे और जब दरवाजा खटखटा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार हमलावर आए और उन पर गोलियां चला दीं'. राहत की बात ये है कि अभिनेता को इनमें से एक भी गोली उन्हें नहीं लगी है. हालांकि, अभी तक एक्टर की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है. हर कोई दुआ कर रहा है कि ये हमलावर जल्द से जल्द पकड़े जाएं.
ये भी पढ़ें- South के इस एक्टर पर 6 साल पहले लगा यौन शोषण का आरोप गलत! पूर्व आईपीएस ने खोले राज
बता दें कि शिवरंजन कन्नड़ सिनेमा (Kannada Films) में 'वीर भद्र', 'बीसी रक्त', 'आता हुदुगता', 'अमृता सिंधु' और 'राजा रानी' जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रह चुके हैं. उन्होंने फिल्म 'अमृता सिंधु' लीड एक्टर के तौर पर पहचान पाई थी. इस फिल्म में उनके साथ एक्ट्रेस श्रुति हासन भी नजर आई थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
Shivaranjan Bolannavar पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां, घर के दरवाजे पर हुई शॉकिंग घटना