प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone)और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) की फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898AD) इसी साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस साइंस फिक्शन ड्रामा फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया और इसने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी थी. नाग अश्विन के निर्देशन में बनी ये इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी बन गई है. वहीं अब इसके सीक्वल को लेकर चर्चा तेज हो गई है. फिल्म के प्रोड्यूसर ने इसको लेकर बड़ा खुलासा कर दिया है.
दरअसल हाल ही में गोवा में प्रतिष्ठित 55वें भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में, वैजयंती मूवीज की निर्माता जोड़ी प्रियंका दत्त और स्वप्ना दत्त ने कल्कि 2898 AD के सीक्वल पर अपडेट दिया. दोनों फिल्म को मिले रिस्पॉन्स को लेकर काफी खुश हैं और अब दूसरे पार्ट पर काम कर रहे हैं. उन्होंने सीक्वल को लेकर कहा 'दूसरे पार्ट का 30-35 प्रतिशत पहले ही शूट किया जा चुका है. कल्कि 2 की एक बड़ी अंतरराष्ट्रीय रिलीज होगी.'
दीपिका पादुकोण जिन्होंने पहले पार्ट में अहम भूमिका निभाई थी, उनके किरदार को लेकर भी निर्माताओं ने कहा 'वह अभी भी फिल्म के कुछ हिस्से में मां बनेंगी.' ऐसे में साफ है कि दीपिका का रोल सीक्वल में भी काफी अहम होने वाला है.
ये भी पढ़ें: 500 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी हैं ये साउथ फिल्में, तोड़े कई रिकॉर्ड
कब रिलीज होगी Kalki 2?
मेकर्स ने कहा कि टीम फरवरी या मार्च में शूटिंग फिर से शुरू करेगी. उन्होंने कहा 'हमने अभी भी तारीखें तय नहीं की हैं, लेकिन हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे.'
ये भी पढ़ें: 2024 में आई इन 8 फिल्मों का बजट सुनकर हिल जाएगा दिमाग
कल्कि 2898 एडी को 600 करोड़ रुपये के बड़े बजट में तैयार किया गया है. इस फिल्म को इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है. फिल्म में प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन के अलावा ब्रह्मानंदम, शोभना, अन्ना बेन और सास्वता चटर्जी, दिशा पाटनी भी अहम भूमिका में नजर आई हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Kalki 2 में Deepika Padukone का रोल होगा और भी ज्यादा धांसू, मेकर्स ने बता दिया पूरा प्लान