प्रभास (Prabhas), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898AD) बीते साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस साइंस फिक्शनल ड्रामा फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा दी थी. नाग अश्विन के निर्देशन में बनी ये फिल्म 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई थी. फिर इसने ओटीटी पर भी गदर मचाई थी. अब फिल्म TV पर दस्तक देने वाली है.
कल्कि 2898 एडी के मेकर्स ने हाल ही में पोस्ट शेयर कर बताया कि फिल्म जल्द ही छोटे पर्दे पर दस्तक देने वाली है. पहली बार लोग इसका मजा फ्री में घर बैठे ले सकेंगे. फिल्म 16 फरवरी, रविवार को रात 8 बजे जी सिनेमा पर आएगी. इस पोस्ट पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहे हैं और फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं. वहीं बिग ने भी पोस्ट शेयर कर जानकारी दी है.
T 5285 - उसकी रक्षा ही है अश्वत्थामा का परम धर्म!
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) February 12, 2025
तैयार हो जाइये एक EPIC Blockbuster के लिए, देखिए #TVParPehliBaar ‘Kalki 2898 A.D’ 16 फरवरी, रविवार रात 8 बजे, सिर्फ #ZeeCinema पर ..#Kalki2898AD #Kalki2898ADOnZeeCinema #WorldTelevisionPremiere #SeeneMeinCinema… pic.twitter.com/tO5oW65rJl
बिग बी ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'उसकी रक्षा ही है अश्वत्थामा का परम धर्म! तैयार हो जाइये एक EPIC Blockbuster के लिए, देखिए TV पर पहली बार Kalki 2898 A.D 16 फरवरी, रविवार रात 8 बजे, सिर्फ Zee Cinema पर.'
ये भी पढ़ें: 800 साल बाद कुछ यूं दिखेगी धरती? Kalki 2898 AD के ये 8 सीन्स कर देंगे हैरान
कल्कि 2898 एडी ने 27 जून 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक दिया था. फिल्म पहले ही दिन से रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही थी. 600 करोड़ के बजट वाली इस फिल्म का निर्देशन नाग अश्विन ने किया है. रिलीज के चार दिनों में कल्कि ने विश्व स्तर पर आकंड़ा 500 करोड़ से पार कर लिया था. वहीं इस साइंस फिक्शनल फिल्म का कुल कलेक्शन 1100-1200 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें: Prabhas से लेकर Deepika तक, Kalki 2898 AD के लिए किसने वसूली कितनी फीस
खास है फिल्म की कहानी
फिल्म भारतीय पौराणिक कथाओं से इंस्पायर है. कल्कि 2898 एडी को इंडियन सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है. फिल्म में अमिताभ बच्चन, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और प्रभास के अलावा ब्रह्मानंदम, शोभना, अन्ना बेन और सास्वता चटर्जी अहम भूमिका में नजर आए हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kalki 2898 AD
बजट 600 करोड़ कलेक्शन 1200 करोड़, थिएटर और OTT के बाद TV पर धमाल मचाने आ रही है ये ब्लॉकबस्टर फिल्म