डीएनए हिंदी: इन दिनों सिनेमाघरों में साउथ फिल्मों का जलवा देखने को मिल रहा है. एक के बाद एक फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हो रही है. वहीं, कई फिल्में ऐसी भी हैं जिनकी चर्चाएं दुनियाभर में हुई थीं. ऐसी ही एक फिल्म थी आरआरआर (RRR). हाल ही में कई मीडिया रिपोर्ट्स में शॉकिंग दावे किए जा रहे हैं जिनके मुताबिक RRR फेम एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr NTR) को अगले साल बेस्ट एक्टर (Best Actors) कैटेगरी में ऑस्कर (Oscars 2023) जीतने का मौका मिल सकता है. ये दावे हाल ही में सानने आई एक रिपोर्ट् के बाद किए जा रहे हैं.

RRR साउथ सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म साबित हुई थी जिसमें जूनियर एनटीआर के साथ-साथ अभिनेता राम चरण भी नजर आए थे. दोनों के ही काम को जमकर तारीफें मिली थीं. वहीं, अब मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इन स्टार्स के चर्चे अकेडमी अवॉर्ड्स तक पहुंच चुके हैं. बताया जा रहा है कि RRR में दमदार परफॉर्मेंस को लेकर एक्टर Jr NTR का नाम ऑस्कर बेस्ट एक्टर्स की प्रीडिक्शन लिस्ट में शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- RRR Fans Review: मास्टरपीस... 'बाहुबली' से बेहतर, फिल्म देखकर लोगों ने ट्विटर पर कही ये बातें  

हालांकि, अभी तक इन खबरों की पुष्टि नहीं हो सकी है. अगर ये अफवाहें सच हैं तो राम चरण अपना नाम दर्ज करवाने से चूक गए हैं. जूनियर एनटीआर को फिल्म में अपने किरदार 'कोमाराम भीमा' के लिए सराहा गया है और उनका नाम अगले साल के ऑस्कर के लिए रखे जाने की अफवाहें. वैराइटी मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक, ऑस्कर्स बेस्ट एक्टर्स 2023 की प्रेडिक्शन लिस्ट में Jr NTR  के अलावा क्रिस इवांस, अदनान सैंडलर और कई एक्टर्स का नाम शामिल किया गया है.

ये भी पढ़ें- RRR: राम चरण- Jr NTR की फीस जानकर होश उड़ जाएंगे, पीछे रह गए अजय देवगन- आलिया भट्ट

बता दें कि फिल्म RRR 25 मार्च 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी जिसमें दो क्रांतकारियों की कहानी दिखाई गई थी. फिल्म में राणचरण ने 'सीताराम राजू' और जूनियर एनटीआर ने 'भीमा' का रोल निभाया है. फिल्म में धूर्त अंग्रेजों के चंगुल में फंसी एक लड़की 'मल्ली' को छुड़वाने के लिए सीताराम राजू और भीमा एक साथ आते हैं और दुश्मनों के छक्के छुड़ा देते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jr ntr win best actor award in oscars 2023 for film rrr rumors trending south cinema
Short Title
Jr NTR जीतेंगे Oscars 2023? साल भर पहले ही सामने आ गई Best Actors से जुड़ी डिटेल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RRR movie trailer
Caption

जूनियर एनटीआर ने किए हैं जबर्दस्त एक्शन सीन

Date updated
Date published
Home Title

Jr NTR जीतेंगे Oscars 2023? साल भर पहले ही सामने आ गई Best Actors से जुड़ी डिटेल