डीएनए हिंदी: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म 'जेलर' (Jailer) ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था. दुनियाभर में इसने शानदार कमाई (Jailer Box office collection) की है. लोग अब भी फिल्म को देखने थिएटर जा रहे हैं. हालांकि अगर आपने रजनीकांत की जेलर को अब तक नहीं देखा है, तो आप इसे जल्द ही घर बैठे देख सकते हैं. जी हां, फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म (Jailer OTT release) पर रिलीज हो रही है.  

रजनीकांत की फिल्म जेलर 10 अगस्त, 2023 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. रिलीज होने के दिन से ही ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है. अब तक, नेल्सन दिलीपकुमार की फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर लगभग 330 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. अब ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है.

प्राइम वीडियो ने सोशल मीडिया पर जेलर की ओटीटी रिलीज के बारे में आधिकारिक घोषणा की है. फिल्म 7 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी. 

ये भी पढ़ें: Rajinikanth की Jailer से मालामाल प्रोड्यूसर, सुपरस्टार के लिए तोहफे में लेकर पहुंचे दो लग्जरी कारें, देखें वीडियो

रजनीकांत की फिल्म जेलर अगस्त में रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और अब इसने दुनियाभर में 600 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है. रजनीकांत की एक्शन फिल्म 'जेलर' ऑरिजनली तमिल में बनाई गई है और इसे हिंदी, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ में डब किया गया है. 

ये भी पढ़ें: जहां कभी थे कंडक्टर, उसी बस डिपो में पहुंच गए रजनीकांत, दिया बड़ा सरप्राइज

इस फिल्म का निर्देशन नेल्सन दिलीप ने किया है और उन्होंने ही इस फिल्म को लिखा भी है. फिल्म की कास्टकास्ट की बात करें तो इसमें रजनीकांत के अलावा विनायकन, राम्या कृष्णन, वसंत रवि और तमन्ना शामिल हैं. फिल्म शिवा राजकुमार, मोहनलाल और जैकी श्रॉफ धमाकेदार कैमियो करते दिखेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
jailer ott release amazon prime video rajinikanth latest movie jailer 7 september jailer box office collection
Short Title
थिएटर के बाद अब इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर धमाल मचाने को तैयार है रजनीकांत की फिल्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Rajinikanth Film Jailer
Caption

Rajinikanth Film Jailer: रजनीकांत फिल्म जेलर

Date updated
Date published
Home Title

इंतजार खत्म, इस दिन और इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ रही है रजनीकांत की जेलर

Word Count
356